कटिहार में मखाना व्यापारी का अपहरण:पुलिस ने कुछ घंटों में किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार; 2 कार और बाइक जब्त

कटिहार में मखाना व्यापारी का अपहरण:पुलिस ने कुछ घंटों में किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार; 2 कार और बाइक जब्त

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

कटिहार में बलरामपुर और बारसोई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अपहरण कांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मखाना व्यापारी को सकुशल अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। साथ ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 20 सितंबर 2025 की है। ​​सनपोखड़ निवासी और मखाना व्यापारी मो. वसीम और उनके दोस्त मो. सद्दाम को जानकी नगर थाना के आजमनगर में मो रजीबुल, मेराजूल हक, मो० ईमाद हुसैन ने मखाना व्यापार की बात कहकर बुलाया। इसके बाद दोनों को जबरदस्ती कार में बैठाकर अगवा कर लिया।

मामले का ऐसे हुआ खुलासा अपहरणकर्ताओं ने दोनों कारोबारी को गाड़ी के अंदर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, मो. सद्दाम किसी तरह अपराधियों से भागने में सफल रहे और वो आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। नाकाबंदी के दौरान अपराधियों को पकड़ा गया परिवार के लोगों ने इसकी सूचना बलरामपुर थाने में दी। थाना प्रभारी मुन्ना पटेल ने पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर बारसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर छापेमारी की गई। दो कार, बाइक भी पुलिस ने जब्त किया बारसोई के रास चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली गई। इसी दौरान पुलिस की टीम ने पांचों अपराधियों को पकड़ लिया। इसमें आमिर हसैन और मो शमशाद समेत तीन अन्य अपराधियों को गाड़ी से धर दबोचा गया। उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई दो कार और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। साथ ही पांच बीयर की बोतलें भी मिलीं। अपहृत व्यापारी मो. वसीम को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया।

यह भी पढ़े

आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय

भाजपा व्‍यापार प्रकोष्‍ठ का जिला सम्‍मेलन आयोजित

 युवा क्रांति रोटी बैंक 5  से 10 अक्‍टूबर तक करेगा विविध कार्यक्रम

गन्ना खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिधवलिया चीनी मिल प्रतिनिधि कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना)श्री संजीव कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!