नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिए भब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत के अपहर गौरी शंकर शिवालय मंदिर परिसर में सोमवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई।यज्ञ मर्मज्ञ मनीषी श्री प्रेम प्रभात जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रही है।
कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुआ। बड़ी संख्या में रंग-बिरंगे परिधान में महिला-पुरुष व युवक-युवती श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए जुलूस की शक्ल में निकले। श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल से निकलते ही पूरा वातावरण जय जगदम्बे जय जय शक्ति दुर्गा काली, हर हर महादेव जय, जय श्री राम संत सनातन की जय ,मानव का कल्याण हो, की जयघोष से गूंज उठा।आगे आगे महाराज श्री प्रेम प्रभात जी चल रहे थे पीछे भब्य शोभायात्रा में शामिल लोग थे।
आकर्षक झांकी व हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालुओं का जुलूस जलालपुर होते हुए भेल्दी नगर भ्रमण करते हुए महि नदी के पावन तट पर पहुंचे। इसके बाद आचार्य सुरेंद्र तिवारी द्वारा पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगे की पूजा-अर्चना कर जलभरी की रश्म पूरा कराया गया।
इस मौके पर मुखिया आशा पश्वान पति सरोज पश्वान पूर्व मुखिया पति बिजय मांझी सरपंच बेबी देवी अरुण बैठा अशोक श्रीवास्तव शिवा ननन्द उपाध्यय,चंद्रशेखर सिंह,कमल किशोर सिंह,समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
कमिटी के लोगो ने बताया कि यज्ञ में अतिथि के रूप में जगतगुरु श्री विष्णु स्वामी सम्प्रदयाचार्य श्री सन्तोष जी महाराज,श्री महामंडलेश्वर डॉ बालेश्वर दास जी महाराज राजस्थान,हनुमंत भिलाधीश्वर श्री घनश्याम दास जी महाराज शिरकत करेंगे।प्रत्येक दिन हवन पूजन प्रवचन आदि होगी।
यह भी पढ़े
आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित
युवा क्रांति रोटी बैंक 5 से 10 अक्टूबर तक करेगा विविध कार्यक्रम