जइ छपरा काली मंदिर में नव रात्रि पूजा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत जइ छपरा काली मंदिर परिसर में होने वाले नवरात्रि पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर कलश लेकर जय दुर्गे के नारे लगाए।
कलश यात्रा से पहले विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई, जिसमें घोड़े, हाथी और गाजे-बाजे शामिल थे।
कलश यात्रा में सोनू सिंह,राजू सिंह,जदयू नेता जय प्रकाश महतो,शिक्षक सुरेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता स्वामीनाथ यादव,गणेशी यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
इस दौरान पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल था,जो नवरात्र पूजा की महत्ता को दर्शाता है। कलश यात्रा के साथ ही क्षेत्र में धार्मिक चेतना और एकता की भावना मजबूत होती है। इस आयोजन से क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम
आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय