सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया इनामीटोला गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि बुचेया इनामीटोला के रूपेश रावत को न्यायालय में भेज दिया गया l
47 लीटर देशी शराब के साथ् दो महिला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया एवं हसनपुर मठिया गांव में छापेमारी कर 47 लीटर देशी शराब बरामद किया एवं शराब बेचने के आरोपी दो महिला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि बुचेया से 30 लीटर देशी शराब के साथ सुनीता देवी और 10 लीटर देशी शराब के साथ बुनिलाल राय तथा हसनपुर मठिया से 7 लीटर देशी शराब के साथ नीतू देवी को गिरफ्तार किया l पुलिस ने तीनों व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
12 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के महारानी गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, महारानी के ही बिनोद राय पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि फरार शराब बेचने का आरोपी बिनोद राय पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
सिधवलिया में बंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें परिवार नियोजन के तहत तीन महिलाओं का बंध्याकरण किया गया l मौके पर, डॉ मनवर आलम, लाल मोहम्मद, विजय राय, सहित अन्य मरीज मौजूद थे l
वृद्ध व्यक्ति बिजली की चपेट में आने से अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौली गांव के एक वृद्ध व्यक्ति बिजली की चपेट में आने से अचेत हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चलने पर स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l ज्ञात हो कि सुपौली के छठू सहनी अपने घर में काम कर रहे थे कि बिजली के तार के चपेट में आ गए जिससे वे अचेत हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चलने के बाद चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l
यह भी पढ़े
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम
आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय