पाकिस्तानी सेना ने फाइटर जेट से अपने ही लोगों के घरों पर बरसाए बम, महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोगों की मौत

रविवार की रात. वक्त था करीब दो बजे. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी का मत्रे दारा गांव गहरी नींद में था. लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक आसमान से गड़गड़ाहट गूंजी और कुछ ही पलों में गांव लाशों के ढेर में बदल गया. पाकिस्तानी आर्मी के लड़ाकू विमानों ने इस गांव पर बमबारी की थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, JF-17 फाइटर जेट ने 8 LS-6 बम गिराए. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
एएमयू टीवी की रिपोर्ट – घर बने कब्रगाह
एएमयू टीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी आर्मी ने हमला किया. धमाकों के बाद कई घर ढह गए. सोते हुए लोग मलबे के नीचे दब गए. हमले के करीब 10 घंटे बाद भी स्थानीय लोग और बचाव दल शवों की तलाश में मलबे को खंगाल रहे थे. सोमवार दोपहर तक राहत और रेस्क्यू का काम जारी था. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Pakistan Army JF 17 Airstrike: ‘सेना ने नरसंहार किया’
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा के लोगों ने इस बमबारी को “पाकिस्तानी सेना का क्रूर नरसंहार” करार दिया है. सबसे ज्यादा तबाही मत्रे दारा गांव में हुई. वहां के लोग अब भी सदमे में हैं. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान, ये दोनों प्रांत पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. यहां के लोग लंबे समय से सरकार और सेना से नाराज हैं. वजह है अधिकार और संसाधनों पर ज्यादा हक की मांग. इन इलाकों में कई सशस्त्र गुट सक्रिय हैं. वे खुद को आंदोलनकारी कहते हैं, जबकि पाकिस्तान सरकार और सेना उन्हें आतंकवादी बताती है.
बम क्यों बरसे गांवों पर?
पाकिस्तानी आर्मी पहले भी इन इलाकों में जमीन पर अभियान चलाती रही है. लेकिन रविवार की रात उसने फाइटर जेट से हमला किया. तिराह घाटी के गांवों पर बम गिराना इसी का हिस्सा था. सेना का दावा है कि वह विद्रोही गुटों को खत्म करने के लिए ऐसा कर रही है. लेकिन आरोप यह है कि असली निशाना आम लोग बन रहे हैं. सेना पर यहां लंबे वक्त से लोगों को गायब करने और कत्ल करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.
यह भी पढ़े
सीवान के हेतिमपुर में चाकू से हमलाकर पति पत्नी की हत्या, बेटी घायल
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम