चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए
पंचतत्व में विलीन हुई शिक्षिका इन्दु कुमारी
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
शिक्षा की दुनिया में सदैव जीवंत व अपनी रचनात्मक शैली से छात्रों व सहकर्मियों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली सदर प्रखंड अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालय रामापाली उर्दू की शिक्षिका इन्दु कुमारी (उम्र- 53 वर्ष) जिंदगी के सफर के आखिरी दिन आखिरकार शनिवार की गोधूलि समय में जिंदगी से जंग हार गई व दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार की सुबह एक कर्तव्य-परायण, संघर्षशील, कर्मठ व मृदु स्वभाव की शिक्षिका इन्दु कुमारी की मौत की खबर सुनकर शिक्षा जगत में मानो कोहराम-सा मच गया।
प्रा. वि. रामापाली उर्दू की प्रधान शिक्षिका चंदा सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि सदर प्रखंड के चकरा निवासी इन्दु कुमारी का निधन शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं जीरादेई स्थित उ. म. वि. खड़गी रामपुर के शिक्षक सह करीबी रिश्तेदार रविंद्र सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि शिक्षिका इन्दु कुमारी की विद्वतापूर्ण सेवाएं अमूल्य व अविस्मरणीय बनकर सदैव शिक्षकों की स्मृति पटल पर रहेगी।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया की शिक्षिका के निधन से प्रखण्डाधीन समस्त विद्यालय परिवार दुःखी व शोकाकुल है और शोक संतृप्त परिवार व प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है।
इधर पूर्व बीआरपी रितेश कुमार ने बताया कि इंदु कुमारी ने भले अपनी सांसें बंद कर ली हो लेकिन उनकी ओजस्वी वाणी, पढ़ाने की खोजी प्रवृत्ति व किरदार की वो मिठास हर चहेतों के धड़कन में हमेशा-हमेशा जिंदा रहेगी। उनके निधन से सदर प्रखंड का समस्त शिक्षक समाज मर्माहत है। वहीं परिवर्तनकारी महासंघ के जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने बिहार सरकार से दिवंगत शिक्षिका के सभी प्रकार के सेवांत लाभ व उनके आश्रित को अनुकंपा के लाभ अंतर्गत सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
मोक्षकामिनी इन्दु कुमारी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गए। रविवार को कंधवारा स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पति भरत सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। मौके पर शोकाकुल परिवार में राजदेव सिंह इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक के पद पर पदस्थापित पति भरत सिंह, जगदीश सिंह, कृष्णा सिंह, बच्चा सिंह, योगेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, पुत्र अभिषेक कुमार सिंह, संजय सिंह एवं समस्त शोकाकुल परिवार समेत सैकड़ों चहेतें व प्रशंसक काफी गमगीन थे।
यह भी पढ़े
सीवान के हेतिमपुर में चाकू से हमलाकर पति पत्नी की हत्या, बेटी घायल
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम