चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद NDA में हो सकता है सीटों का बंटवारा, अभी भी एक साथी का हो रहा इंतजार

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद NDA में हो सकता है सीटों का बंटवारा, अभी भी एक साथी का हो रहा इंतजार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. यह विवाद केवल सीटों की संख्या पर ही अटका नहीं है, बल्कि दो और अहम कारण भी हैं जिनकी वजह से सहमति बन नहीं पा रही है. पहला कारण है- पसंदीदा सीटों का मुद्दा और दूसरा- सीटों की अदला-बदली का मसला. पिछले दिनों जब अमित शाह बिहार आये थे तब उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ इन मुद्दों पर चर्चा की थी. हालांकि, कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा की बाद ही सीट बंटवारे पर ऐलान होगा.

आचार संहिता अक्टूबर के पहले सप्ताह में लगेगी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दशहरा के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसा इसलिए कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को पूरा होना है. चुनाव आयोग को तकरीबन एक माह के भीतर अधिसूचना जारी करने से लेकर चुनाव परिणाम घोषित करने तक की पूरी प्रक्रिया को पूरा करना है. एक और चर्चा यह चल रही है कि बिहार की सभी 243 सीटों पर वोटिंग अधिकतम दो फेज में कराया जायेगा.

एनडीए को अभी भी एक दल के वापसी की उम्मीद

बीजेपी, जदयू, हम, लोजपा (रा) और रालोमो एनडीए ला हिस्सा हैं. सभी दलों ने एकजुटता दिखाने के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम किया. कुछ बयानों को छोड़ दे तो इस खेमे में सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा है. सभी दल नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को राजी हैं. इन तमाम बातों के बावजूद एनडीए के रणनीतिकारों को अभी भी उम्मीद है कि VIP चीफ मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग हों जायेंगे क्योंकि उनका का डिप्टी सीएम का डिमांड पूरा होता नहीं दिख रहा है. इसलिए सत्ताधारी गठबंधन आचार संहिता की घोषणा के होने तक मुकेश सहनी के एनडीए में आने का इंतजार कर रहा है.

2020 में ऐसा था सीट शेयरिंग का फार्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू को 122 सीटें और बीजेपी को 121 सीटें मिली थी. उस वक्त तय हुआ था कि दोनों बड़ी पार्टी अपने हिस्से में से हम और VIP को सीट देगी. तब जदयू ने जीतनराम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी थी.

बीजेपी ने अपने कोटे से वीआईपी को 11सीटें दी थी. इस चुनाव में मुकेश सहनी हार गए थे लेकिन उनकी पार्टी के 4 उम्मीदवारों को जीत मिली. 2025 में एनडीए गठबंधन में दो नए दल शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव में भाजपा को लोजपा (आर) से सीटों की हिस्सेदारी तय करनी है. जदयू को इस बार हम और रालोमो के बीच सीटों की हिस्सेदारी करनी है.

एनडीए के बड़े नेता आचार संहिता लगने के बाद सीटों की हिस्सेदारी की घोषणा करेंगे. लेकिन अभी तक जो समीकरण सामने आया है उसके मुताबिक बीजेपी 20 सीटें लोजपा(आर) को देने जा रही है. जदयू हम को 8 से 10 और रालोमो को 6 से 8 सीट दे सकती है. सीटों की संख्या के ऐलान के बाद कौन किस सीट से लड़ेगा यह तय किया जायेगा.

यह भी पढ़े

सीवान के हेतिमपुर में चाकू से हमलाकर पति पत्‍नी की हत्‍या, बेटी घायल

इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में एकता, समरसता और शिक्षा के संग नए युग की शुरुआत का लिया संकल्प

चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन

लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति

नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई

Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस

नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम

कटिहार में मखाना व्यापारी का अपहरण:पुलिस ने कुछ घंटों में किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार; 2 कार और बाइक जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!