गयाजी में टॉप 10 में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गयाजी डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन इमामगंज थाना की पुलिस ने ली राहत की सांस अपहरण व आर्म्स एक्ट में आरोपितों की हुई गिरफ्तारी इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने युवक के अपहरण के मामले व आर्म्स एक्ट में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. इसमें डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि इमामगंज पुलिस को सूचना मिली कि आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन कांडों में नामजद आरोपित रानीगंज पंडा बिगहा के रहने वाले रंजीत प्रसाद उर्फ राजू के पुत्र सौरभ कुमार लोध्या विनैका गांव के पास कुछ अपराध कर्मियों के साथ घूम रहा है.
इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इसमें इमामगंज पुलिस व एसटीएफ शामिल थे. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
आठ लाख रुपये मांगी थी फिरौती उधर, दूसरे अपराधी इमामगंज थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव के रहने वाले शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि छह अगस्त को एक युवक का बगेया मोड़ से अपराधियों ने अपहरण लिया था. उससे आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी. इस मामले में शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिस युवक का अपहरण हुआ था, उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. इस कांड में संलिप्त एक युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
शशि कुमार पर इमामगंज थाने में तीन कांड दर्ज हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. आगामी चुनाव को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. मौके पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ आकाश कुमार, भानु प्रिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत