सिसवन की खबरें : पूजा पंडालाें में मूर्ति निर्माण में तेजी
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

नवरात्र पूजा के दूसरे दिन सिसवन प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में रौनक देखने को मिली। मठिया ग्यासपुर सहित प्रखंड के अनेक जगहों पर नवरात्र पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व है, जिसमें भक्त सुबह से ही पूजा-अर्चना में जुट जाते हैं।पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देवी की आरती और भोग चढ़ाने के लिए आतुर दिखे। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नवरात्र के दूसरे दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है, जो ज्ञान और तप की देवी मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने का प्रतीक है।पूजा के दौरान लोगों ने मां ब्रह्मचारिणी की स्तुति की और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भक्तों ने विभिन्न प्रकार के प्रसाद और फूल-माला चढ़ाकर देवी की आराधना की ।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भागर गांव निवासी सरोज राम और रमेश राम शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी दी।
बाइक से गिरकर महिला घायल
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान अतरसन गाँव निवासी मोहन कुमार की पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद महिला को इलाज के लिए निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में नवरात्र पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने पर बल दिया ।
यह भी पढ़े
विमान के पहिए में छिपकर13 वर्षीय बच्चा यात्रा करते हुए पाया गया,कैसे?
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत


