मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के प्रचार-प्रसार हेतु राज्यव्यापी शिविरों का आयोजन
•25 सितंबर को प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
Siwan 24 सितम्बर 2025: उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक दोनों वितरण कंपनियों द्वारा राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली तथा बिजली से संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
ऊर्जा सचिव Manoj Kumar Singh ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि 25 सितम्बर को राज्य के सभी प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यह सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।
निर्देशों के अनुसार 26 सितम्बर से 28 सितम्बर तक सभी गांव, टोले और मोहल्लों में मोबाइल वैन और माइकिंग के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत सुरक्षा, योजनाओं की जानकारी और साइबर ठगी से बचाव संबंधी संदेश भी दिए जाएंगे। 26 सितम्बर को सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं को विषयगत सामग्री, पैम्पलेट और मुख्यमंत्री का संदेश उपलब्ध कराया जाएगा। 27 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालय एवं विद्युत आपूर्ति मंडल कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट निःशुल्क बिजली वाले लगभग 50 से 100 उपभोक्ताओं को बिल वितरण किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के विषय में भी लोगों को जागरूक करने को कहा। राज्य सरकार की ओर से सभी कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के छतों पर निःशुल्क सौर संयंत्र लगाए जाएंगे। शिविर के दौरान इसके लिए भी उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक राज्यभर के दुर्गा पूजा पंडालों और उत्सव स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट, कैनोपी, सूचना स्टॉल और फ्लेक्स पोस्टरों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ऊर्जा सचिव ने यह भी कहा कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन दिया जाए और किसी भी समस्या के समाधान में ढिलाई न बरती जाए।
ऊर्जा सचिव ने कहा कि इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग अधीक्षण अभियंता करेंगे एवं मुख्यालय स्तर से भी प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़े
ई-रिक्शा यात्री से लूट का खुलासा: 10 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 हजार रुपए बरामद
सीवान : रघुनाथपुर के संठी गांव में आर्थिक अपराध इकाई का पड़ा छापा,पढ़े पूरी खबर
गरखा में नहाने के क्रम में पोखर में डुबने से 04 बच्चों की मौौत
साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी का 1.14 लाख पीड़ित को कराया वापस
गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
तनाव से भरा रहा भारत और पाक मुकाबला