ई-रिक्शा यात्री से लूट का खुलासा: 10 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 हजार रुपए बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
अयोध्या में एक ई-रिक्शा यात्री से लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के पैसों में से 3,950 रुपये बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुड़ गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना 22 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे की है। पीड़ित दर्शननगर से ई-रिक्शा लेकर अपने गांव ददेरा जा रहा था। बड़ी नहर ददेरा के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर 10,000 रुपये छीन लिए।
पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पुलिस टीम गठित कर दी थी। पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए 24 सितंबर की रात 12:05 बजे कादीपुर चौराहे के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ वर्मा और विशाल वर्मा शामिल हैं। सौरभ वर्मा उघरपुर का रहने वाला है, जबकि विशाल वर्मा यादगारपुर मोहतसिमपुर का निवासी है।
दोनों आरोपियों का पूरा कलन्दर थाने में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। सौरभ के खिलाफ दो मामले और विशाल के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी में उप निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सूरज कुमार और कांस्टेबल धर्मवीर सिंह व विक्रम सिंह की टीम शामिल रही। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
सीवान : रघुनाथपुर के संठी गांव में आर्थिक अपराध इकाई का पड़ा छापा,पढ़े पूरी खबर
गरखा में नहाने के क्रम में पोखर में डुबने से 04 बच्चों की मौौत
साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी का 1.14 लाख पीड़ित को कराया वापस
गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
तनाव से भरा रहा भारत और पाक मुकाबला