सीवान : रघुनाथपुर के संठी गांव में आर्थिक अपराध इकाई का पड़ा छापा,पढ़े पूरी खबर
बिहार में इंजीनियर के पास 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, EOU की छापेमारी में खुलासा
बिहार EOU ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पर बड़ी कार्रवाई की है
पटना, सिवान और समस्तीपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा है.
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने समस्तीपुर विद्युत आपूर्ति इकाई के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. अधीक्षण अभियंता विवेकानंद पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
आय से अधिक संपत्ति का है मामला: प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुप्त प्राप्त जानकारी के सत्यापन के बाद पाया गया कि विवेकानंद ने अपनी वैध आय 2 करोड़ 74 लाख रुपए की तुलना में करीब 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार रुपए की परिसंपत्ति अर्जित की है. यानी उनकी संपत्ति उनकी वैध आय से लगभग 77.84 प्रतिशत अधिक पाई गई.
ईन धाराओं के तहत केस दर्ज: इसे भ्रष्ट आचरण मानते हुए आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-27/2025 दर्ज किया गया. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-13 (2) और 13 (1)(बी) भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित-2018 के प्रावधान लागू किए गए हैं.
EOU ने दी आधिकारिक जानकारी: आर्थिक अपराध इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छापेमारी की कार्रवाई 24 सितंबर को सुबह शुरू की गई है. तलाशी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है. इसका विस्तृत ब्यौरा छापेमारी पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा. फिलहाल, अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति संबंधी कागजात अपने कब्जे में लिए हैं.
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की तैयारी: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई ने यह बड़ी कार्रवाई की है. EOU की टीम का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
यहां हुई छापेमारी
ग्राम संठी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान स्थित पैतृक आवास
कुंती कुटीर, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला के पास, थाना-नगर, जिला-सिवान स्थित मकान
ग्राम रसीदचक, थाना-हुसैनगंज, जिला-सिवान स्थित निवास
फ्लैट नंबर-601, ब्लॉक-ई, काश्यप ग्रीन सिटी, कोथवां, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना
वास्तु विहार, फेज-1, रोड नंबर-8, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर स्थित किराए का आवास
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, समस्तीपुर के उनके कार्यालय कक्ष।
यह भी पढ़े
गरखा में नहाने के क्रम में पोखर में डुबने से 04 बच्चों की मौौत
साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी का 1.14 लाख पीड़ित को कराया वापस
गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
तनाव से भरा रहा भारत और पाक मुकाबला