सिसवन की खबरें : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में नवरात्र पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने की, जिसमें अंचलाधिकारी पंकज कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे। इसके अलावा, घूरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस दौरान दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने जानकारी दी।
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान देवेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र भारती, रघुवीर साह और अभिषेक कुमार दुबे जैसे शिक्षक उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिए प्रपत्र 6, 7 और 8 का शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में छूटने नहीं देने का निर्देश दिया ।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनबारी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी नंदकिशोर महतो की पत्नी पार्वती देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-मांझी मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी डॉक्टर के क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे शकील को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़े
दरौली की खबरें : प्रेम प्रसंग में इंकार करने से युवक ने युवती पर किया चाकू से जानलेवा हमला
बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना है अधिकार
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के प्रचार-प्रसार हेतु राज्यव्यापी शिविरों का आयोजन
ई-रिक्शा यात्री से लूट का खुलासा: 10 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 हजार रुपए बरामद
सीवान : रघुनाथपुर के संठी गांव में आर्थिक अपराध इकाई का पड़ा छापा,पढ़े पूरी खबर
गरखा में नहाने के क्रम में पोखर में डुबने से 04 बच्चों की मौौत
साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी का 1.14 लाख पीड़ित को कराया वापस
गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
तनाव से भरा रहा भारत और पाक मुकाबला