अररिया : एसएसबी ने किया तस्करी का 364 किलो गांजा बरामद, मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया जिला के कुर्साकांटा में एसएसबी 56 वीं वाहिनी सीमा चौकी डूबा टोला के नाका पार्टी ने पीलर संख्या 174 पीपी 62 से दो किमी भारतीय क्षेत्र कुकरहवा स्थित पोखर के निकट तस्करी के 364 किलो गांजा जब्त किया है,हालांकि कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस संबंध में उप निरीक्षक सामान्य एच राधे श्याम सिंह ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली की नेपाल से गांजा का बड़ा खेप भारत आने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर डूबा टोला से एक नाका पार्टी का गठन कर कुकरहवा के समीप पहुंचे और खेत में छूप गया।
काफी देर रुकने के बाद भी किसी की आवाजाही नहीं होने पर आस पास के क्षेत्रों की तलाशी लेने लगा।इस दौरान पोखर के किनारे उजले रंग के 14 बोरी नजर आए। जब्त बोरी की तलाशी लेने पर 364 किलो गांजा बरामद किया गया।
जब्त गांजा को सोनामणि गोदाम थाना में जमा किया गया। इधर थानेदार चदन कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षण सामान्य राधेश्याम सिंह के आवेदन पर अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
हिंदी साहित्य का शुक्ल पक्ष : छह महीनों में 30 लाख की रॉयल्टी