यूपी के अब तक के खास समाचार 

यूपी के अब तक के खास समाचार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

➡ दिल्ली-शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन आज, चौथे दिन मां कूष्मांडा की होती है पूजा, सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य में वृद्धि करती हैं , मां कूष्मांडा की आठ भुजाए हैं, अष्टभुजा भी कहते हैं, देवी कु्ष्मांडा ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं
मां कूष्मांडा को लाल रंग का फूल प्रिय है, नवरात्रि के चौथे दिन भी देशभर के मंदिरों में भीड़, हर मंदिर पर उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब ।

➡मथुरा-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मथुरा दौरा आज,आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, 4 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे,आठ कंपनी पीएसी सुरक्षा में तैनात रहेंगी,ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया .

➡ लखनऊ-पं.दीनदयाद उपाध्याय की 109वीं जयंती आज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे शामिल दीनदयाल उपाध्याय पार्क में कार्यक्रम.

➡ श्रावस्ती-प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल श्रावस्ती दौरा आज,आज श्रावस्ती आएंगे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,आज दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कार्य़क्रम,स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे नितिन.

➡मेरठ- महिला पर एसिड अटैक का मामला, आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ , आरोपी ने किशोर को दिए थे रुपये, किशोर को 2 हजार दिए थे एसिड फेंकने के लिए, महिला से आरोपी का था प्रेम प्रसंग,
बात बंद करने पर करवाया था एसिड अटैक, पुलिस फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली, किशोर ने पुलिस पूछताछ में कबूला सच, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡ प्रयागराज-इरफान सोलंकी इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगी,गैंगस्टर मामले में आज फैसला सुनाएगी,कोर्ट आज दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगी,जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई, जमानत मंजूर होने पर बाहर आएंगे इरफान,HC ने 2 सितंबर को फैसला सुरक्षित किया था .

➡ग्रेटर नोएडा -आज से होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आग़ाज़, ट्रेड शो में 80 से ज़्यादा देशों के लोग शामिल होंगे ,तक़रीबन 2400 अलग-अलग उत्पादों के लगेंगे स्टाल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रसिया की 30 कंपनियां आएगी,रशिया बना है यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर ,5 लाख से ज़्यादा लोगों के आने का अनुमान, पीएम मोदी आज सुबह करेंगे ट्रेड शो का उद्घाटन ,सीएम ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो किया था निरीक्षण.

➡चित्रकूट -भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,स्कूटी, मोटरसाइकल की हुई भिड़ंत,हादसे में 2 की हुई मौत, 3 घायल,सूचना प्राप्त होते ही पहुंची पुलिस,लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल,पहाड़ी थाना के अशोह मोड का मामला.

➡सीतापुर-शहर की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुवा,सड़क पर घूम रहा तेंदुवा CCTV में कैद, सड़क पर तेंदुवे की मौजूदगी ने लोगों चिंता.महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡ मैनपुरी- पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़,बदमाशों ने महिला के साथ की थी लूट ,2 बदमाश अयान, फहीम के पैर में लगी गोली ,कब्जे से लूट के जेवरात, नकदी, तमंचा बरामद,बदमाशों के पास से लूट की बाइक भी बरामद बदमाश घर में लगे DVR को लेकर हुए थे फरार, बदमाशों की पहचान CCTV फुटेज से हुई थी ,भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया में हुई थी घटना,भोगांव क्षेत्र के रुई एलाऊ मार्ग की घटना.

➡आगरा -शाहगंज पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, युवक को पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री देने का आरोप,पुलिस कस्टडी में पिटाई पर कोर्ट सख्त,अभियुक्त नितिन की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि,नितिन की मेडिकल रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि,
पीठ, कंधे, हाथ, पैर पर चोटों के निशान मिले,पुलिस कस्टडी में पिटाई से लगी चोटें-आरोपी ,चोरी के आरोप में नितिन हुआ था गिरफ्तार ,कोर्ट ने माना,पुलिस कस्टडी में उत्पीड़न हुआ,
कोर्ट ने थानाध्यक्ष को FIR करने के दिए आदेश,3 दिन में FIR कॉपी कोर्ट में पेश करने का निर्देश,पुलिस कमिश्नर को विभागीय जांच का भी आदेश,1 माह में रिपोर्ट दाखिल कर, कॉपी DGP को भेजें-कोर्ट
केस से संबंधित विवेचक, अज्ञात पुलिस कर्मियों पर केस,कोर्ट के आदेशों की अवमानना भी माना गया,कोर्ट के आदेश पर थाना शाहगंज में केस दर्ज.

➡लखनऊ-सफाई कर्मचारी गीता की हुई मौत, नेवले के काटने से 24 घंटे में मौत, शीतल धर्मशाला के पास हुआ हादसा, रोजाना वहीं करती थीं सफाई, कल सफाई के दौरान नेवले ने काटा था, विभाग ने परिवार को दी आर्थिक सहायता
एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया, बसीरतगंज, गणेशगंज क्षेत्र की घटना ,

➡हापुड़-महिला ने दबंग युवकों पर लगाया आरोप,अश्लील हरकत कर मारपीट का लगाया आरोप,दबंगों पर जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप,पति को शराब पिलाने से मना करने पर की मारपीट,पुलिस ने महिला का अस्पताल में मेडिकल करा,हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा का हैं मामला.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो पलटा,टेम्पो पलटने से युवक की हुई मौत, घायल को पहुंचाया गया अस्पताल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मिल एरिया क्षेत्र के उफरामऊ की घटना .

➡ लखनऊ -सालेह नगर में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दिखा तेंदुआ, कई जगह सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ,पुलिस के साथ वन विभाग रेस्क्यू में जुटी,लोगो को दी जा रही सुरक्षित रहने की हिदायत,पायनियर स्कूल के पास सालेह नगर का मामला.

➡सोनभद्र-अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत ,हादसे में एक गंभीर अस्पताल लोढ़ी रेफर ,बबनडीहा के पास पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर ,बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत ,दूसरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से देवरी की घटना ,
ट्रैक्टर से गिरने पर व्यक्ति मौके पर ही मौत ।

यह भी पढ़े

पत्‍नी हंता दारोगा की हुई उम्रकैद की सजा

नवरात्री चौथे दिन माता कूष्माण्डा माता की हुई पूजा अर्चना

एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा 

सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!