एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा
45 पुराने काण्ड चिन्हित, माह के अंत तक निष्पादन का दिया लक्ष्य..
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना की विधि-व्यवस्था, अभिलेखों एवं लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों का परीक्षण किया गया तथा अनुसंधान की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में निष्पादन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 45 पुराने कांडों को चिन्हित कर इस माह के अंत तक सभी को निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही आगामी दशहरा पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। गौरतलब हो कि सारण जिले के सभी थानों में इसी तरह विशेष समीक्षा एवं औचक निरीक्षण अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय एवं बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़े
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
हिंदी साहित्य का शुक्ल पक्ष : छह महीनों में 30 लाख की रॉयल्टी