डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर भव्य आयोजन
सेमिनार, जागरूकता कार्यक्रम के साथ फार्मा को विजिलेंस वीक के दौरान आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के पथारदेई स्थित डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेमिनार में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एम एस अहमद, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर प्रज्ञा पांडेय ने अपनी बातें रखी।
मौके पर सी पी आर ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ समाज में जागरूकता का संचार करने वाले कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। फार्मा को विजिलेंस वीक के तहत आयोजित विविध स्पर्धाओं के विजेताओं और फैकल्टी मेंबर्स को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सुभाषचंद्र प्रसाद ने कहा कि डिवाइन ग्रुप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। हमारे संस्था के छात्रों की उपलब्धियां हमें और ऊर्जा प्रदान कर रही है। डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर संवादित्य गोस्वामी ने कहा कि फार्मा को विजिलेंस वीक और वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी के छात्रों की सृजनात्मकता का उत्साहवर्धन था।
डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत छात्रों ने नशे के दुष्परिणाम और दवाओं के बारे में सावधानी बरतने का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।
सेमिनार में डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर संवादित्य गोस्वामी ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि फार्मेसी क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की अच्छी संभावनाएं है। इस अवसर पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एम एस अहमद ने छात्रों को सी पी आर की ट्रेनिंग देने के साथ फार्मेसी के संदर्भ में छात्रों को विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि ‘ वर्तमान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में फार्मा छात्रों की चुनौतियां और उपलब्ध अवसर’ विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि फार्मेसी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए हमेशा नई तकनीकों को सीखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इस बात की ओर संकेत किया कि फार्मा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और रेगुलेशन प्रक्रियाओं के बीच अंतराल को पाटने की आवश्यकता है। डॉक्टर प्रज्ञा पांडेय ने ड्रग के विविध आयामों के बारे में अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अगले चरण में संस्थान में फार्मा को विजिलेंस सप्ताह के तहत आयोजित हुए स्लोगन, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को सम्मानित किया गया। संस्थान के कुछ फैकल्टी मेंबर्स को भी शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल डॉक्टर संवादित्य गोस्वामी ने किया। मंच संचालन सदफ शम्मा ने किया। मौके पर सदर अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्याम बाबू, डॉक्टर नीलेश तिवारी, विकास मिश्रा, मन्नान अंसारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन
छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ बने निक्षय मित्र, 8 टीबी मरीजों को लिया गोद
पत्नी हंता दारोगा की हुई उम्रकैद की सजा
नवरात्री चौथे दिन माता कूष्माण्डा माता की हुई पूजा अर्चना
एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि