गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड बीस सुत्री की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमें बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में उस समय विवाद का केंद्र बन गई, जब उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोल दिया।
इससे बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया और अधिकारी असहज दिखे। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन बीडीओ पंकज कुमार ने किया। मौके पर सीओ सुमंत कुमार, एसबीआई चैनपुर के शाखा प्रबंधक शशि शेखर, विद्युत विभाग के जेई अभिषेक कुमार सहित कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत पूर्व में संपन्न कार्यों की समीक्षा से की गई।
इसके उपरांत आपूर्ति, विद्युत, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी सहित विभिन्न विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। हालांकि, बीच बैठक में उपाध्यक्ष रामाधार सिंह ने डॉ. कश्यप पर निजी आरोप लगाते हुए तीखी भाषा का प्रयोग किया। इस पर सीओ सुमंत कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें मर्यादित भाषा में बात करने की सलाह दी। बैठक में आम जनता से जुड़े किसी विशेष मुद्दे पर गंभीर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में जनवितरण प्रणाली, विधुत,मनरेगा,शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी समेत कई अन्य विभागों पर चर्चा की गयी।
यह भी पढ़े
26 सितम्बर 📜 🌐 विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस
150 बोतल कफसिरप के साथ धंधेबाज को दबोचा
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार