सीवान में 8 मार्च से होगा राजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा

सीवान में 8 मार्च से होगा राजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा

श्रीरामकथा का बैनर पोस्‍टर का हुआ अनावरण

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए तैयारी हुआ प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):

अंतर्राष्‍ट्रीय श्रीरामकथा वाचक एवं सीवान के लाल पूज्‍य राजन जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीरामकथा का रसपान जिलेवासी एक बार फिर से करेंगे। श्रीरामकथा आयोजन समिति, सीवान एवं जिले के समस्‍त सनातनियों के सहयोग से आगामी 8 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक श्रीरामकथा होगा।

इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सीवान नगर के सफायर इन होटल में कार्यक्रम का पोस्‍टर बैनर का अनावरण समिति सदस्‍यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।बताते चले कि इस बार श्रीरामकथा आयोजन समिति का अध्यक्ष डॉ राजन कल्याण सिंह को मनोनीत किया गया है। इस मौके पर डा0 राजन कल्‍याण सिंह ने कहा कि पूज्‍य राजन जी महाराज के श्रीमुख से  श्रीरामकथा का आयोजन  भव्‍य रूप से किया जाएगा।  दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में जिले के अधिकांश  श्रद्धालु आते हैं इसलिए शहर के पूजा पंडालों, मंदिरों एवं विभिनन स्‍थलों पर बैनर पोस्‍टर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।

वहीं युवा उद्दमी डा0 रूपेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु नगर के दो तीन स्‍थानों को चिन्हित किया गया है महाराज जी के टीम स्‍थल का निरीक्षण करेगी उसके बाद कथा स्‍थल स्‍थान घोषित किया जाएगा।

इस मौके पर डा0 शरद चौधरी ने कहा कि  इस बार कथा के पूर्व यानी 7 मार्च 2026 को नगर में भव्‍य शोभा यात्रा दर्जनों झांकी एवं बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी।  राम प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि कथा के प्रचार प्रचार के लिए प्रखंडों के मुख्‍य बाजारों एवं चौक चौराहों पर भी बैनर पोस्‍टर लगायी जाएगी।

जादूगर विजय ने कहा  इस बार के भी कथा में बिहार के कई जिलों सहित यूपी, झारखंड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, छतीसगढ आदि प्रदेशों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसको लेकर उनके आवासन भोजन की समुचित व्‍यवस्‍था आयोजन समिति के द्वारा पूर्व के भांति की जाएगी।

इस मौके पर नंद कुमार द्विवेदी, डा0 राकेश कुमार तिवारी, धनंजय मिश्रा, नवीन सिंह परमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

26 सितम्बर 📜 🌐 विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! सिवान में दो घंटे के अंदर दो लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

150 बोतल कफसिरप के साथ धंधेबाज को दबोचा

बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम

बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम

पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार

पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

 बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!