29 सितम्बर सोमवार को खुलेगा देवी भगवती का पट।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के सप्तमी को माँ का पट खुलेगा इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ मां दुर्गा की आराधना के इस पावन पर्व का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 29 सितम्बर, सोमवार को देवी भगवती का पट खुलेगा।
बगौरा निवासी आचार्य श्री जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि सोमवार को सप्तमी तिथि में और मूल नक्षत्र में भगवती का आवाहन व प्रतिष्ठा करना शुभ हैं।
स्थानीय मंदिरों और पूजा पंडालों में विशेष सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। जगह-जगह भक्ति संगीत, तोरण द्वार और रंग-बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
पट खुलने के साथ भक्तों की काफी भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालु व्रत-उपवास, जप-तप और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंदिरों में मां भगवती की आरती और भजन-कीर्तन की गूंज रहेगी। बड़ी संख्या में भक्त सुबह-शाम पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। खासकर सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन और स्थानीय समिति तैयारियों में जुटी है। भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। आयोजकों का कहना है कि नवरात्रा का पर्व सामाजिक सौहार्द और आस्था का प्रतीक है, इसलिए सभी वर्गों के लोग इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।