फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है

फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

भारत ने एशिया कप का खिताब नौवीं बार अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने रविवार रात साढ़े चार घंटे चले फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हरा दिया। 20 दिन तक चले टूर्नामेंट में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का असर भी दिखा।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार टकराईं। भारत ने तीनों मैच जीते, पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से एक बार भी हाथ नहीं मिलाया। भारतीय खिलाड़ियों ने खिताब जीतने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री और PCB चीफ भी हैं।

फाइनल में भारत को तिलक वर्मा ने 69 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने झुक कर उन्हें प्रणाम किया।पूरे टूर्नामेंट टीम से बाहर रहने वाले रिंकू सिंह को हार्दिक पंड्या की चोट के कारण फाइनल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। रिंकू की बैटिंग तब आई जब भारत को आखिरी 6 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ की चौथी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से चौका मारकर भारत को खिताब दिला दिया।

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने प्लेन क्रैश का इशारा करके विकेट का जश्न मनाया।

यह जश्न दरअसल उस पुराने किस्से से जुड़ा था, जब सुपर-4 के मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की ओर जेट गिराने जैसा इशारा किया था। उस हरकत पर ICC ने उन्हें दोषी माना था और उनकी 30% मैच फीस काट ली थी।

फाइनल में बुमराह ने गेंद से जवाब दिया। उनकी खतरनाक यॉर्कर रऊफ के स्टंप उड़ा ले गई और फिर उन्होंने वही इशारा दोहराकर रऊफ को याद दिलाया कि असली “प्लेन गिराने” का काम किसने किया है।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरे एशिया कप के दौरान 20 करोड़ रुपए की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने रिचर्ड मिल आरएम 27-04 मॉडल की घड़ी पहनी थी। हार्दिक सिर्फ अपने खेल ही नहीं, बल्कि लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहे। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपने पूरे बालों को ग्रे कलर में डाई कराया, जो फैन्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना।

भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मैच में आखिरकार टॉस जीतने का लंबा इंतजार खत्म किया। टीम इंडिया ने इससे पहले लगातार 15 इंटरनेशनल मुकाबलों में टॉस गंवाया था। पिछली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीता था। उसके बाद से वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर टीम हर बार टॉस हारती रही थी।

UAE के खिलाफ मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के समय मस्ती के मूड में नजर आए। सिक्का उछालने से पहले सूर्या ने मजाकिया अंदाज में UAE कप्तान मोहम्मद वसीम से कहा, इधर मत देखना। उनका यह हल्का-फुल्का मजाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भारत के दूसरे मैच में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए विपक्षी बल्लेबाज जुनैद के खिलाफ अपील वापस ले ली। दरअसल, गेंदबाजी के दौरान शिवम दुबे का रूमाल रनअप पर गिर गया था, जिससे बल्लेबाज डिस्टर्ब हो गए। इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने जुनैद को रनआउट कर दिया था, लेकिन सूर्या ने फेयर प्ले को प्राथमिकता देते हुए अपील वापस ले ली।

टॉस के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाकर खेल भावना दिखाते हैं।

एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया। सूर्या और टीम इंडिया का संदेश साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए है। खास बात यह थी कि पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आई थीं।

14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर मैदान से चले गए।

भारत के खिलाफ हारिस रऊफ बाउंड्री के पास खड़े थे, जहां भारतीय फैंस उन्हें ‘कोहली-कोहली’ के नारों से चिढ़ा रहे थे। इसके जवाब में रऊफ ने अपनी उंगलियों से 6-0 का इशारा किया।

यह इशारा मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार दिन चले संघर्ष से जुड़ा था, जिसमें पाकिस्तान ने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था, जो कभी साबित नहीं सका।

रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की आलोचना कर उन्हें ट्रोल किया।

भारतीय क्रिकेट टीम की नई चुनौती 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हो रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम घर लौटेगी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम को करीब 20 दिन का रेस्ट मिलेगा और फिर टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। फिलहाल के लिए जान लीजिए कि 2025 का शेड्यूल भारतीय टीम का कैसा है?

2 अक्टूबर से पहला टेस्ट – अहमदाबाद में

10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट – दिल्ली में

19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच – पर्थ में

23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच – एडिलेड में

24 अक्टूबर को तीसरा वनडे मैच – सिडनी में

29 अक्टूबर को पहला टी20 मैच – कैनबरा में

31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच – मेलबर्न में

2 नवंबर को तीसरा टी20 मैच – होबार्ट में

6 नवंबर को चौथा टी20 मैच – गोल्ड कोस्ट में

8 नवंबर को पांचवां टी20 मैच – ब्रिस्बेन में

India vs South Africa All format Series Schedule

14 नवंबर से पहला टेस्ट – कोलकाता में

22 नवंबर से दूसरा टेस्ट – गुवाहटी में

30 नवंबर को पहला वनडे मैच – रांची में

3 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच – रायपुर में

6 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच – विशाखापट्टनम में

9 दिसंबर को पहला टी20 मैच – कटक में

11 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच – न्यू चंडीगढ़ में

14 दिसंबर को तीसरा टी20 मैच – धर्मशाला में

17 दिसंबर को चौथा टी20 मैच – लखनऊ में

19 दिसंबर को पांचवां टी20 मैच – अहमदाबाद में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला टी20 मैच भारत का साल 2025 का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। इसके बाद भारतीय टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी, जहां 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच भारत को खेलने हैं, जो 31 जनवरी तक चलेंगे। इसके बाद फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!