महासमकालिन अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई,
विगत् 13 दिनों में कुल 9053.72 लीटर अवैध शराब बरामद, 123 शराब कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु महासमकालिन अभियान “नशा मुक्त सारण” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में :-
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों द्वारा छापामारी कर दिनांक-15.09.25 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-9053.72 ली0 अवैध शराब जप्त कर 123 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं विगत् 24 घंटे में कुल 497.80 लीटर देशी शराब, 31.86 विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद कर 09 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है। इस छापामारी के क्रम में मोबाईल-01, मोटरसाइकिल-01 एवं नगद राशि-3450 रू बरामद किया गया है। महासमकालिन अभियान के तहत विगत 24 घंटे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी की थानावार विवरणी निम्न हैं:-
1.मुफस्सिल थाना-240 ली० देशी शराब बरामद
2.डोरीगंज थाना-145 ली०देशी शराब बरामद 01अभियुक्त गिरफ्तार
3.बनियापुर थाना-50 ली० देशी शराब बरामद 02अभियुक्त गिरफ्तार
4.गरखा थाना-31.86 ली० विदेशी शराब बरामद
5.नगर थाना-30 ली०देशी शराब बरामद, 01अभियुक्त गिरफ्तार
6.परसा थाना-20.80 ली०देशी शराब बरामद , 01अभियुक्त गिरफ्तार
7.पहलेजा थाना-12 ली० देशी शराब बरामद, 01अभियुक्त गिरफ्तार
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
आगामी पर्व दशहरा को लेकर सारण पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आगामी दुर्गा पूजा-2025 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सारण पुलिस द्वारा आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पर्व में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए थानान्तर्गत संभावित उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध बाउण्ड निष्पादित कराया गया तथा कई संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी में रखा गया है।
ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के तहत डी.जे. साउंड सिस्टम के प्रयोग पर विशेष कार्रवाई की गई। अनुमत सीमा से अधिक ध्वनि प्रसारण करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की गई तथा कई स्थानों पर डी.जे. उपकरण जब्त किए गए। आयोजकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन न करें। अबतक सारण पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्रवाई एवं डी.जे. के विरूद्ध की गयी कार्रवाई का ब्योरा निम्नवत है :-
निरोधात्मक कार्रवाई/कारवाई का संo
प्रस्ताव की संख्या-333
व्यक्ति की संख्या-9461
बाउण्ड डाउन की संख्या-1292
पूजा समिति के सदस्यों के विरूद्ध बाउण्ड डाउन-56
जप्त डी.जे. की संख्या
-52
सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
सारण पुलिस,आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
राहगीर से लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार, प्राथमिकी
10 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, बांका में दबोचा गया कुख्यात अपराधी
दुर्गा पूजा को लेकर ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च
एशिया कप 2025 जीतकर कोच गौतम गंभीर ने रचा इतिहास
एशिया कप 2025 को तनातनी के लिए याद किया जाएगा
हमारे देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है- सूर्यकुमार यादव
फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है