मोदी द्वारा एशिया कप को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ने पर कांग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताई
मोदी बातचीत का रास्ता खत्म कर रहे- पाक रक्षामंत्री
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रोमांचक फ़ाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पाँच विकेट से जीत के साथ भारत के नौवें एशिया कप ख़िताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी पर सवाल खड़ कर दिए है। कांग्रेस ने पहले तो टीम इंडिया को जीत की बधाई नहीं दी, और अब पर मोदी की अलोचना करने लगे है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है। दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की ज़रूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीज़फायर नहीं करते।
वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि इस देश के प्रधानमंत्री और एक सस्ते ट्रोल में कुछ तो अंतर होना चाहिए। हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ क्रिकेट खेला। और फिर सेना के शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की बराबरी क्रिकेट मैच से की। हिम्मत है यह घटिया बात पहलगाम के शहीदों की विधवाओं से कहने की?
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ ‘फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व ने क्रिकेटरों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें और अधिक ‘स्वतंत्रता’ से खेलने में सक्षम बनाया। वह दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर अपनी टीम की पाँच विकेट से जीत के एक दिन बाद बोल रहे थे।
ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते” जो एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है जो “हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है”.
भारत द्वारा आखिरी ओवर में रिंकू सिंह द्वारा विजयी चौका लगाकर जीत हासिल करने के कुछ ही मिनट बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर’ करार दिया। उन्होंने क्रिकेट में इस जीत की तुलना मई में देश के सैन्य अभियान से की, जिसमें उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकी ढाँचे को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया था, जहाँ बंदूकधारियों ने 26 भारतीयों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
भारत को दुश्मन बता चुके हैं PAK पीएम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 26 सितंबर को UN में दिए भाषण में भारत को दुश्मन बताता था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के 7 विमान गिराए थे।
शहबाज ने कहा कि उन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की अपील की थी, लेकिन भारत ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उस त्रासदी का राजनीतिक फायदा उठाया। भारत का कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है।
शरीफ ने कहा कि वे पिछले साल ही UN के मंच से चेतावनी दे चुके थे कि पाकिस्तान किसी बाहरी हमले को सहने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी चेतावनी सच साबित हुई। इस साल मई में बिना उकसावे के पाकिस्तान पर हमला हुआ।
भारत एक देश के साथ युद्ध लड़ रहा है, और उस देश से संबंधित एक नेता को हमें ट्रॉफी सौंपनी थी. हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते, जो एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. इसलिए हमने उस ट्रॉफी को लेने से इनकार कर दिया है-बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया