सिधवलिया की खबरें : पोखरे में नहाने गए एक किशोर की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कटहरिया गांव के एक पोखरे में नहाने गए एक किशोर की मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बता दें कि रविवार की शाम अपने दोस्तों के कटहरिया के जितेंद्र प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गांव के ही पोखरे में नहाने गया l और नहाने के दौरान ही डूब गया और लापता हो गया l
साथ में नहा रहे उसके दोस्त डर के मारे भाग गए l परंतु देर शाम तक जब किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजन रात भर खोजबीन किए l सोमवार की सुबह जब एक पड़ोसी शौच के लिए गया तो देखा कि पोखरे में अंकित का शव तैर रहा है l उसकी सूचना पर ग्रामीण एवं परिजन किशोर का शव निकाले l वहीं,सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l अंकित की मौत से मां,भाई अनिकेत,बहन अंजली एवं उसके पिता का रो रो कर बूरा हाल है l
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर, महम्मदपुर तथा बरहिमां चौक के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई l बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद एवं सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने पूजा पंडाल के पूजा समिति के सदस्यों से अपील की कि पंडाल में कभी भी छोटे छोटे बच्चों एवं कमजोर किसी व्यक्ति या बुद्धों को आने में सतर्कता रखें, डी जे एवं आर्केस्ट्रा पर रोक लगाएं l
मेला समिति के स्वयंसेवकों से अपील की अपनी वाणी पर संयम रखते हुए भीड़ को संतुलित करें l उक्त तीनों पुलिस अधिकारियों ने शांति के लिए लोगों से कई अपीलें की l मौके पर जनप्रतिनिधि एवं अन्य समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
लद्दाख में कर्फ्यू से बिगड़ रही आर्थिक स्थिति
सीवान : किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत उपाध्याय ने जन्मदिन पर बच्चों के बीच बांटी कॉपी व कलम
भारतीय टीम ने क्यों ठुकराई ट्रॉफी, मंच पर इंतजार करते रह गए मोहसिन नकवी, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती
मोदी द्वारा एशिया कप को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ने पर कांग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताई
मोतिहारी में भाभी से अवैध संबंध में देवर की हत्या, चचेरे भाई ने दी मौत की सजा
एशिया कप 2025 जीतकर कोच गौतम गंभीर ने रचा इतिहास
एशिया कप 2025 को तनातनी के लिए याद किया जाएगा
हमारे देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है- सूर्यकुमार यादव
फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है