सिसवन की खबरें : डीएम एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर सिवान एसपी और डीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र में मार्च कर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
दुर्गा पंडालों में मां की आंख खुले, चहल पहल बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन में मां दुर्गा का पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे। पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो जाती है, जो देर शाम तक जारी रहती है।श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं और उनकी कृपा की कामना करते हैं। सिसवन के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मोटरसाइकिल से गिरकर चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन माझी मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र के टेघरा गांव निवासी मनोज राम के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। घायल सुजीत कुमार का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया।
भीखपुर में हुई मारपीट में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी साहेब हुसैन का पुत्र 80 बर्षीय रमजान अंसारी व भोला अंसारी का पुत्र खुर्शेद अंसारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बिजली के करंट लगने से 6 वर्षीय बच्चा अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में बिजली के करंट लगने से एक 6 वर्षीय बच्चा अचेत हो गया। बच्चा स्थानीय निवासी राजू का पुत्र ओम कुमार है। बच्चे का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी नगीना यादव का पुत्र गोपाल यादव व रामाशंकर यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
अमनौर में मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण
अमनौर में मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी