कहां है भारत की एशिया कप ट्रॉफी-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

कहां है भारत की एशिया कप ट्रॉफी- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

भारत ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. क्याें? क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पूरी टीम ने यह फैसला किया था कि मोहसिन नकवी से पुरस्कार नहीं लेना है.

जैसे ही पाकिस्तानी टीम की प्राइज गिविंग सेरेमनी समाप्त हुई मोहसिन नकवी मंच पर खड़े रहे, जबकि टीम इंडिया नीचे इंतजार करती रही. काफी समय बीतने के बाद जब भारतीय खिलाड़ी टस से मस नहीं हुए तब मोहसिन नकवी वहां से चले गए और उनके पीछे-पीछे एसीसी का सपोर्ट स्टाफ उस ट्रॉफी को भी लेकर चला गया.

सूर्यकुमार ने मैच के बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हम मैदान के बाहर नहीं गए. हमने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा नहीं बंद किया. हम मैदान पर थे बस उनको देख रहे थे. सूर्या ने यह भी कहा कि सरकार या बीसीसीआई किसी ने भी हमसे यह नहीं कहा कि कैसा व्यवहार करना है. यह फैसला हमारा स्वयं का था.

लेकिन हमने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए किसी को इंतजार नहीं करवाया. वे मंच पर अपना कार्यक्रम कर रहे थे. थोड़ी देर बाद लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और वो (मोहसिन नकवी) निकल गए. पीछे-पीछे उनका प्रतिनिधि ट्रॉफी लेकर चला गया.

मोहसिन नकवी के कमरे में है भारत की ट्रॉफी

अब सवाल उठता है कि भारत की ट्रॉफी कहां है? एक और राष्ट्रीय दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन नकवी ने अपने होटल रूम में इसे अपने साथ रखा हुआ है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी पर आरोप है कि उन्होंने विजेता टीम इंडिया को ट्रॉफी न सौंपकर उसे अपने कब्जे में रख लिया है.

इस पूरे मामले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सख्त रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है. बोर्ड ने एसीसी में शामिल अन्य सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से मध्यस्थता कर ट्रॉफी को वापस भारत भेजने की मांग की है. बीसीसीआई का कहना है कि यह ट्रॉफी किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है, ऐसे में नकवी इसे अपने पास नहीं रख सकते.

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

इस विवाद के समाधान के लिए नकवी से कहा गया है कि वह ट्रॉफी को दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्थित एसीसी के आधिकारिक कार्यालय में जमा करा दें. इसके बाद वहां से ट्रॉफी भारत भेजी जाएगी. इसी बीच, एसीसी की लेफ्टओवर एजीएम, जो पहले बांग्लादेश में नहीं हो सकी थी, अब मंगलवार को दुबई में प्रस्तावित है. बीसीसीआई की ओर से इस बैठक को भी आगे बढ़ाने की मांग की गई है ताकि पहले ट्रॉफी विवाद को सुलझाया जा सके. मोहसिन नकवी की इस ड्रामेबाजी से एसीसी की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीता. तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया. भारत की ऑन-फील्ड शानदार जीत ने टीम को नौवां एशिया कप खिताब दिलाया, लेकिन यह फाइनल उतना ही ऑफ-फील्ड ड्रामे के लिए भी याद किया जाएगा जितना कि रोमांचक क्रिकेट के लिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!