जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्‍या विवाह भवन का हुआ शिलान्‍यास, लोगों में हर्ष

जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्‍या विवाह भवन का हुआ शिलान्‍यास, लोगों में हर्ष

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश में बुधवार को एक साथ विवाह भवन का शिलान्‍यास आन लाईन किया। इसी कड़ी में सीवान जिला के  जिरादेई प्रखंड के सकरा पंचायत में   कन्या विवाह भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास पंचायत की मुखिया  भागमनी कुमारी तथा उनके पति सुनील पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुखिया पति सुनील पासवान ने कहा –

“सकरा पंचायत में वर्षों से गरीब एवं आम जनता की यह माँग थी कि कन्या विवाह भवन का निर्माण हो, ताकि आम जन विशेषकर गरीब परिवारों को बरसात एवं अन्य अवसरों पर कठिनाई न झेलनी पड़े। आज बिहार सरकार जनता की मांग को पूरा किया। यह भवन समाज के वंचित-गरीब तबके की सहूलियत के लिए समर्पित है।”

 

इस शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता का उत्साह देखने योग्य था। सकरा पंचायत के लोगों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता शीतल पासवान, लाल बाबू पासवान, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिरादेई विधायक प्रतिनिधि विशाल यादव, राजद युवा जिला महासचिव दीपक यादव, आइसा जिला सह सचिव सुनील यादव, अमरजीत पासवान, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता: विजय चौरसिया, शंकर पासवान, प्रमोद ठाकुर, सतेंद्र राम, मोहन प्रसाद, डॉ. तार बाबू, चंद्रशेखर गोंड, मुन्ना प्रसाद, रवि ठाकुर, विद्यासागर प्रसाद, विजय पांडेय, उपेंद्र पासवान, श्रीराम राम, किस्मोहन राम, दूधनाथ यादव, मदन चौरसिया, राजेश कुमार चौरसिया, आकाश गुप्ता समेत सैकड़ों लोग।

यह भी पढ़े

आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान

बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।

सिधवलिया की खबरें :  कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के  पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!