उज्जैन: रावण दहन को लेकर ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, पुतले के सामने फोड़ी काली मटकियां

उज्जैन: रावण दहन को लेकर ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, पुतले के सामने फोड़ी काली मटकियां

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

मध्यप्रदेश के उज्जैन में दशहरा पर्व से पहले अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज ने रावण दहन का विरोध किया है. समाज के सदस्यों ने रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. समाज के सदस्यों ने दशहरा मैदान पर रावण के पुतले के सामने पहुंचकर नारेबाजी की और अपने साथ लाई काली मटकियां फोड़कर विरोध दर्ज कराया. इस प्रदर्शन में महाकाल मंदिर के पुजारी सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.

मुख्य आयोजन से पहले अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता दशहरा मैदान पहुंचे. उन्होंने यहां रावण के पुतले के सामने रावण के जयकारे लगाए और फिर काली मटकियां फोड़कर रावण दहन रोकने की मांग की. संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि रावण दहन बंद नहीं किया गया तो आंदोलन को देशव्यापी स्तर पर किया जाएगा. संगठन का कहना है कि रावण दहन मनोरंजन का साधन बन चुका है, जबकि यह ब्राह्मण समाज के अस्तित्व और सम्मान पर चोट है.

ब्राह्मण समाज ने इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की थी. उज्जैन ही नहीं बल्कि कई जगहों पर संगठन ने रावण के गुणगान करते हुए पोस्टर भी लगाए थे. समाज ने इसे शास्त्र सम्मत परंपरा के बजाय राजनीति और मनोरंजन का साधन बताया था. साथ ही समाज को लोगों से भी रावण दहन का विरोध करने और आयोजनों में शामिल न होने की की अपील की थी.

महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को न्याय मिलना चाहिए. देश और प्रदेश में हो रहा रावण दहन विधि और शास्त्र सम्मत नहीं है. यह सिर्फ राजनीति और मनोरंजन का आधार बन गया है. उन्होंने संस्थाओं से अनुरोध किया कि रावण दहन बंद किया जाए, अन्यथा समाज इसे रोकने के लिए हर स्तर पर विरोध करेगा. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर किया जाएगा.

यह भी पढ़े

पूर्णिया में हथियार दिखाकर लूट का मामला:फाइनेंस कर्मचारी के साथ वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार

02 अक्टूबर 📜 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती  पर विशेष

संघ किसी से भी भेदभाव नहीं करता-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

संघ पर रुदाली क्यों हो रही है?

सर क्रीक में कुछ हुआ तो आपका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जायेगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

संघ के बारे में पवन खेड़ा के दिये गये बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया……

लोक विजयोत्सव का नीलकंठ चिरई

नवरात्रि के नौवे दिन श्रद्धालुओं ने किया माँ सिद्धिदात्री की पूजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!