वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने दबदबा बनाया है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रनों पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह छाए रहे. जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए. केएल राहुल अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे और कप्तान शुभमन गिल उनके साथ क्रीज पर टिके हुए हैं. अब भारत सिर्फ 41 रन पीछे है और उसके 8 विकेट बचे हैं.
सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही सत्र में विपक्षी बल्लेबाजी लाइन-अप को हिलाकर रख दिया. उन्होंने शुरुआती तीन विकेट लेकर दबाव बना दिया. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), एलिक एथनाज (12), ब्रैंडन किंग (13) और कप्तान रोस्टन चेज (24) को आउट किया. बुमराह ने 14 ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सिराज ने 40 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता हासिल की.
वेस्टइंडीज से ग्रीव्स ही लड़े अकेले
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की गति और सटीक लाइन-लेंथ के सामने संघर्ष करते दिखे. पूरी टीम 44.1 ओवरों में 162 रन बनाकर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए, उन्होंने 48 गेंदों पर 32 रन जोड़े. शाई होप (26) और कप्तान रोस्टन चेज (24) ने भी कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. शुरुआती झटकों के बाद टीम कभी उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
जायसवाल और राहुल की सधी हुई शुरुआत
162 रनों के जवाब में भारत ने पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से कराई. दोनों ने शुरुआती ओवरों में सावधानी बरती और साझेदारी को आगे बढ़ाया. पहले विकेट के लिए दोनों ने 51 रन जोड़े. जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राहुल की फिफ्टी
शुरुआती झटकों के बाद केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 108 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 53 रन बनाए और दिन के अंत तक नाबाद लौटे. उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी चल रही है जिसने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है. भारत का स्कोर दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 121 रहा और टीम अब सिर्फ 41 रन पीछे है.
दूसरे दिन भारत की बढ़त पर नजर
मैच का पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. अब दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने और वेस्टइंडीज पर पहली पारी में विशाल बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा. केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वे पारी को आगे बढ़ाकर भारत को मजबूत स्थिति में ले जाएं. वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि जल्दी विकेट निकालकर वापसी की जाए.
- ये भी पढ़ें-………….
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है
- संघ किसी से भी भेदभाव नहीं करता-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- लोक विजयोत्सव का नीलकंठ चिरई