अररिया में भैंस चोरी और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना का खुलासा कर एक मोबाइल भी बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया पुलिस ने नरपतगंज थाना क्षेत्र में भैंस चोरी और हत्या कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया।यह मामला 25 सितंबर को मोहम्मद हबीबुल्लाह (44 वर्ष) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से संबंधित है। उन्होंने बताया था कि 23 सितंबर की रात करीब 12 बजे उनके बड़े भाई मोहम्मद सोहराब (50 वर्ष) ने घर के गौशाला से एक भैंस गायब देखी थी।
गोली की आवाज पर हुए इकट्ठा भैंस की तलाश में निकले सोहराब और ग्रामीणों ने हरिपुर चौक के पास कमला नदी के किनारे 4-5 अज्ञात अपराधियों को भैंस को पिकअप वैन में लोड करते देखा। सोहराब ने भैंस को बचाने का प्रयास किया, जिस पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिसके बाद अपराधी भैंस छोड़कर फरार हो गए।
मामला दर्ज, इस घटना के आधार पर नरपतगंज थाने में कांड संख्या 351/25 दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक डीआईयू टीम और नरपतगंज थानाध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया,तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी असलम (पिता सरफउद्दीन, निवासी धनगामा, वार्ड नंबर-10, थाना-महलगांव, अररिया) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में असलम ने अपराध में अपनी और अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी एसपी ने बताया कि, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस ऑपरेशन में डीआईयू टीम, थानाध्यक्ष संजय कुमार, पु.अ.नि. धनजी कुमार, जीतेंद्र कुमार और नरपतगंज थाना के रिजर्व बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने दबदबा बनाया
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन