अमनौर में माता वैष्णो देवी की निकली भव्य डोली यात्रा
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
विजयदशमी के अवसर पर अमनौर बाजार का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया, जब वैष्णो धाम स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर से माता रानी की भव्य डोली यात्रा निकाली गई। जम्मू-कश्मीर के कटरा की तर्ज पर बने इस गुफा मंदिर से माता की डोली हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में निकली।
जैसे ही गुफा से माता रानी बाहर आईं, जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने माता की डोली को कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण कराया। हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और भक्तों के नृत्य-गान से अमनौर बाजार का हर कोना आस्था और उल्लास से भर उठा। महिलाएं और कुमारी कन्याएं अपने सिर पर लड्डू की टोकरी लिए भजन-कीर्तन करती हुई डोली यात्रा में शामिल रहीं।
नगर भ्रमण के बाद पहले महाआरती हुई और उसके उपरांत माता रानी को सवा कुंटल लड्डू का भोग लगाया गया। वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि विजयदशमी के दिन माता गुफा से बाहर निकलकर नगर भ्रमण करती हैं और भक्तों को दर्शन देती हैं। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह अमनौर विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुनील कुमार राय भी माता की डोली यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने स्वयं माता की डोली को कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण में भाग लिया।उक्त मौके पर पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार विद्यार्थी सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह गुडू बाबा मेघनाथ प्रसाद बिनोद कुमार अशोक कुशवाहा समेत हजारों ग्रामीण हुए शामिल
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार
एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश