यूपी की खबरें : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी ,और बच्चों को प्यार जताया। श्री योगी ने शिकायत लेकर आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण , जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया,मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
➡रायबरेली- प्रभारी मंत्री राकेश सचान का रायबरेली दौरा आज, एक दिवसीय रायबरेली दौरें पर रहेंगे प्रभारी मंत्री, कानून व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री राकेश सचान करेंगे बैठक
➡लखनऊ – उपमुख्यमंत्री के ऑफिस में तैनात अधिकारी पर हमला, रविन्द्र शुक्ला की कार पर जानलेवा हमला, ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात है रविन्द्र, हमलावरों ने सरेआम पीटा, लहूलुहान किया, गोमती नगर विस्तार में हुई वारदात, रविन्द्र के साथ उनकी बेटी भी थी मौजूद, दोनों से की बदतमीजी और धमकियां दी, चश्मदीदों ने बताई दादागिरी की पूरी कहानी, हमलावर खुलेआम देते रहे धमकियां
➡लखनऊ – ठाकुरगंज क्षेत्र में लगी भीषड़ आग, ऑटो इलेक्ट्रीशियन शॉप में लगी भीषण आग, आग लगने से दुकान का सामान जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू, ठाकुरगंज क्षेत्र के सफेद मस्जिद के पास की घटना
➡लखनऊ – पासपोर्ट ऑफिस के सामने सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार युवक हुआ गंभीर घायल, पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पास का मामला
➡बरेली- आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर में जगह जगह तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर हो रही कार्रवाई, शहर में जनता, व्यापारियों से किया जा रहा संवाद, किसी भी निर्दोष को नहीं भेजा जाएगा जेल- डीएम
➡बदायूं – दुकानदारों के बीच हुआ विवाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर विवाद, 6 लोग घायल, सभी अस्पातल में भर्ती, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, सैकड़ों लोगों ने थाने का किया घेराव, पुलिस ने पहले भी किया था मुकदमा दर्ज, फैजगंज बेहटा क्षेत्र के खेड़ादास का मामला
➡मुरादाबाद – शादी डॉट कॉम पर ठगी का मामला, अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, 2 विदेशी महिलाएं भी गिरोह में शामिल, आरोपी शादी की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे, खुद को बताते थे कस्टम अधिकारी, विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का देते थे झांसा, गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर वसूलते थे लाखों, आरोपियों से भारी मात्रा में सामान बरामद
➡सीतापुर- संघ के शताब्दी पथ संचलन के दौरान हादसा, ड्रम बजा रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हृदय गति रुकने से मौत की जताई आशंका, पथ संचलन में युवक का ड्रम बजाते वीडियो वायरल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके का मामला
➡महराजगंज- सड़क पर लाठी चलाते दिखे विधायक, BJP MLA जयमंगल कन्नौजिया का वीडियो वायरल, विधायक का करतब दिखाते वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे MLA, अखाड़े के खिलाड़ियों संग लाठी से दिखाया दम, लाठी घुमाते, खिलाड़ी से लड़ते दिखे विधायक
➡बुलंदशहर- पहासू में दशहरे पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मां काली की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा, मस्जिद के सामने फूल बरसाकर दिया भाईचारे का पैगाम, विजयदशमी पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब, शोभायात्रा में प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम, एसपी देहात तेजवीर सिंह मौके पर मौजूद
➡आजमगढ़ – थाना बिलरियागंज पुलिस, बदमाश में मुठभेड़, 25,000 इनामी बदमाश आदिल गिरफ्तार, मुठभेड़ में बदमाश आदिल हुआ घायल, कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद, मोबाइल, बाइक और 2000 नकद जब्त, आदिल पर दर्ज हैं 30 आपराधिक मुकदमे, ASP ग्रामीण चिराग जैन ने दी जानकारी
➡आगरा – देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा मामला, नदी में डूबे लोगों की संख्या में इजाफा, विसर्जन के दौरान 11 लोग नदी में डूबे- SDM, पुलिस और SDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी, अब तक 4 लोगों को नदी से निकाला गया, 3 की हुई मौत, एक को अस्पताल भेजा गया, ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का किया प्रयास, सूचना पर DM, पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे, तेजी से चल रहा रेस्क्यू, ग्रामीण मौके पर मौजूद, हादसे के पीड़ितों में एक ही गांव के लोग शामिल, खेरागढ़ क्षेत्र के उटंगन नदी डूंगर वाला का मामला
➡झांसी – बिजौली चौकी के एसआई नरेश चर्चा में, दशहरे पर मूर्ति विसर्जन का जुलूस, संकरी सड़क पर लगा जाम, डीजे और ट्रैक्टर फंस गए बीच रास्ते, हालात बिगड़ने की आशंका, एसआई नरेश कुमार ने संभाला मोर्चा, खुद चढ़े ट्रैक्टर पर भीड़ हटाई, नरेश कुमार ने रास्ता कराया क्लियर, भीड़ को शांतिपूर्वक किया कंट्रोल, डीजे वाहन पहुंचे सुरक्षित विसर्जन स्थल, पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न, ट्रैक्टर चलाते दारोगा का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ, प्रेमनगर थाना क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- किसानों के नलकूपों पर चोरों का आतंक, 3 नलकूपों से हजारों का सामान हुआ चोरी, चोरी कर अज्ञात चोर फरार, तलाश जारी, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छपकौली का मामला
➡रायबरेली- तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, हादसे में स्कूटी के उड़े परखच्चे, स्कूटी सवार महिला गंभीर घायल, लोगों ने बछरावां सीएचसी पहुंचाया, बछरावां क्षेत्र के इशिया के पास की घटना
➡रायबरेली- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति पर हमला, रूपेंद्र सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, गांव के ही विवेक समेत दर्जनों लोगों पर आरोप, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, रूपेंद्र पश्चिम गांव सोसाइटी के अध्यक्ष भी है, कई गाड़ियों से आये हुए थे हमलावर, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच की शुरू, बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव की घटना
➡झांसी – 40 साल की दादी प्रेमी संग हुई फरार, पति, बेटे-बहुएं, पोते-पोतियां छोड़ गई दादी, भिंड में मजदूरी के दौरान हुआ था प्रेम, मोबाइल पर चोरी-छिपे चलता रहा प्यार, गहने-नगदी समेट, मौका पाकर हुई फरार, पति ने थाने पहुंच कर लगाई गुहार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, मऊरानीपुर के ग्राम स्यावरी की घटना
➡हापुड़ – ATS ने पकड़ा संदिग्ध रोहिंग्या नागरिक, लंबे समय से हापुड़ में रह रहा था सैयद हुसैन, संदिग्ध के पास से वोटर ID, फर्जी दस्तावेज बरामद, जगह-जगह बदलकर रह रहा था सैयद हुसैन, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की शक, फर्जी कागज़ों के ज़रिए किराए पर रहता था, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच जारी, रोहिंग्या हुसैन धौलाना के खिचरा में रह रहा था
➡हापुड़- बीमा क्लेम के लिए मां-बाप की करवाई हत्या, पुलिस ने विशाल के जीजा संजय को पकड़ा, 39 करोड़ की बीमा पॉलिसी थी हत्या की वजह, गढ़मुक्तेश्वर में रची गई फर्जी एक्सीडेंट की साजिश, आरोपी बाइक से लेकर पहुंचा था विशाल के पिता को, बीमा क्लेम के लिए 2024 को दर्ज कराई थी रिपोर्ट, जांच में सामने आई चौंकाने वाली साजिश
➡️ दशहरा पर दिल्ली में भारी बारिश, रावण दहन कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके PM मोदी,देशभर में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं जलकर तो कहीं बारिश में गलकर गिरा रावण,राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली में रावण दहन किया,पटना में दहन से पहले रावण का सिर टूटा,
➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के भाषण की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस भाषण में भारत की अंतर्निहित क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही गई है
➡️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी जयंती के अवसर देशवासियों से हर साल कम से कम पांच हजार रुपये के खादी उत्पाद खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की बिक्री बढ़ने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका जीवन बेहतर होगा।
➡️राहुल बोले– RSS और भाजपा की विचारधारा में कायरता, कमजोर को मारते हैं, ताकतवर से डरते हैं, विदेश मंत्री कहते हैं चीन से कैसे लड़ें
➡️ राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक संवाद है, जहां अलग-अलग धर्म, विचार और परंपराएं साथ रहती हैं। लोकतंत्र इन सभी को जगह देता है। आज इसी व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला हो रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और परंपराओं को दबाया गया तो देश में दरारें गहरी होंगी।
➡️विदेश में देश की छवि खराब करना उनकी आदत’; राहुल के लोकतंत्र वाले बयान पर भाजपा का पलटवार
➡️गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर से विदेशी मंच पर भारत को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि लंदन में लोकतंत्र की बदनाम, अमेरिका में संस्थानों का मजाक बनाने के बाद अब कोलंबिया में राहुल गांधी ने भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर ठेस पहुंचाई। भाटिया ने इस बयान पर सिर्फ असहमति ही नहीं जताई बल्कि इसे देश की अवमानना भी बताया।
➡️ पूरे देश में बिहार मॉडल अपनाएगा चुनाव आयोग, सभी राज्यों में सूची से हटेंगे मृत मतदाताओं के नाम
➡️ शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी दशहरा रैली में कहा कि असली शिवसेना आज भी उनके पास है। उन्होंने उन नेताओं की आलोचना की जो पार्टी छोड़कर चले गए और शिंदे गुट में शामिल हो गए। ठाकरे ने कहा कि जनता अब भी हमारे साथ है और पार्टी की असली पहचान उन्हीं में है। यही लोग असली सोना है, बाकी जाने वाले लोग तो पीतल के हैं।
➡️ मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) की दशहरा रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उन्होंने विपक्ष को जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए साफ किया कि शिवसेना बाला साहेब के आदर्शों पर चलती है
➡️हमारी थाली से मत छीनिए; मराठा आरक्षण पर अपनी ही सरकार के विरोध में पंकजा मुंजे
➡️ भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट, 5 साल पहले कोरोनाकाल में बंद हुई थी; पहली फ्लाइट कोलकाता से ग्वांगझू जाएगी
➡️गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि गांधी जी ने शांति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग बताया, लेकिन गांधी जी जरा ये बताएं कि अगर शांति बिना हथियारों के मिलती होती तो ऐसे कौन से देवी देवता हैं जिसके हाथ में हथियार नहीं है
➡️ एमपी के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी,11 की मौत, इनमें 8 बच्चियां… मृतकों की उम्र 7 से 25 साल, तीन की हालत गंभीर; दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा
➡️ बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के शाम दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे। 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को बन्द किए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार तिथि निश्चित की गई
➡️कम GST और फेस्टिव ऑफर से 45% ज्यादा बिकीं कारें, टाटा ने सबसे ज्यादा 9,191 EV बेचीं, हुंडई-महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची
➡️पहले दिन का खेल समाप्त, केएल राहुल का पचासा; भारत का स्कोर 121/2, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बनाए हैं और वह फिलहाल विंडीज से 41 रन पीछे है।
➡️मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में तेज हवा, घने बादल और तेज बारिश की संभावना जताई है। जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के इलाकों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं
➡️दहशरे के दिन MP में बहुत बड़ा हादसा! माता की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नदी में गिरा ट्रैक्टर, 9 की मौत
➡️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक : सर क्रीक में हिमाकत की तो बदल जाएंगे इतिहास और भूगोल
➡️भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता लागू, 100 अरब डॉलर निवेश और 10 लाख नौकरियों का अवसर
➡️राहुल बोले– RSS और भाजपा की विचारधारा में कायरता: कमजोर को मारते हैं, ताकतवर से डरते हैं; विदेश मंत्री कहते हैं चीन से कैसे लड़ें
➡️ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद ननकाना साहिब यात्रा शुरू: केंद्र सरकार ने मंजूरी दी, 10 दिन का वीजा, अटारी बॉर्डर से रवाना होंगे 3000 श्रद्धालु
➡️रोड पर उलटे चल रहे लोग: जबलपुर के एक्टिविस्ट की SC में याचिका- लेफ्ट साइड पैदल चलना गलत; 100 साल से गलत चल रहे लोग
➡️चैतन्यानंद की तीन महिला सहयोगी गिरफ्तार: छात्राओं पर दबाव बनाती थीं; कई सबूत मिलने के बाद भी बाबा को पछतावा नहीं
➡️देशभर में दशहरा पर रावण दहन: JNU में पुतले पर उमर खालिद-शरजील की फोटो लगाने पर बवाल; राजस्थान के कोटा में हाथी बेकाबू हुआ
➡️’मैं PM मोदी को जानता हूं, भारतीय कभी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बोले पुतिन
➡️प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, राजघाट और विजय घाट पर दी श्रद्धांजलि
➡️हिंदू समाज की एकता भारत की सुरक्षा और विकास की गारंटी है: विजयादशमी पर मोहन भागवत
➡️बारिश..बाढ़ और भूस्खलन ने दिए गहरे जख्म: घाटी में 4000 घर ध्वस्त, 3000 स्कूल बर्बाद, 2500 KM सड़कें गायब
➡️UK: ब्रिटेन में यहूदी धर्मस्थल पर आतंकी हमले में दो की मौत, हमलावर सीरियाई मूल का ब्रिटिश नागरिक
➡️US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के बीच ट्रंप ऑनलाइन हुए सक्रिय; सोशल मीडिया पर डेमोक्रेट्स पर साधा निशाना
➡️Zubeen Garg: जारी है जुबीन गर्ग निधन मामले की जांच, गिरफ्तार हुए शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत
➡️संभल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मदरसा और मैरिज पैलेस ध्वस्त, छावनी में तब्दील क्षेत्र
➡️आरएसएस शती पर डाक टिकट व सिक्का जारी, विपक्ष ने कहा- इतिहास को झुठलाया जा रहा
➡️विदेश में जाकर फिर राहुल गांधी ने RSS और भाजपा के खिलाफ उगला जहर, लोकतंत्र को बताया खतरा: भाजपा
➡️IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा बोलबाला, सिराज-बुमराह चमके; केएल का पचासा