पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार )।
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडालों में स्थापित भगवती दुर्गा देवी की इस साल दस दिनों तक पूजन अर्चन के पश्चात् 3 अक्टूबर शुक्रवार को शोभायात्रा के दिन जगत् जननी मां देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के पूर्व माँ की पूजन आरती कर माताओं ने रीति रिवाज के अनुसार मां दुर्गा को खोईछा देकर विदाई किया तथा मां के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करते हुए कहा कि –
हे मां आपके पूजन अर्चन में
हम सबों से जो भी त्रुटि हुई हो अबोध, अज्ञानी जानकर क्षमा करना तथा सबके घरों में सुख- समृद्धि, खुशहाली देना और अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखना।
वही दोपहर में न्यू मार्केट, पुरानी बाजार, चौबाह स्थान, शिवाला, पूजा पंडालों में स्थापित भगवती देवी दुर्गा की शोभायात्रा बड़े धूम धाम, बैंड ,बाजे के साथ निकाली गई।
इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
भक्त जय माता दी, जय मां दुर्गे की जयकारा लगा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण देवीमय जयघोष से गूंज उठा था।
शोभायात्रा न्यू मार्केट से होते हुए चौबाह स्थान, पुरानी बाजार, पश्चिम टोला और शिवमोड़ होकर बगौरा के शिवाला मंदिर के सरोवर में देवी दुर्गा सहित अन्य देवताओं के प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
वही प्रशासन भी शोभा यात्रा के साथ साथ रही।
शोभायात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।