रघुनाथपुर : बिहार का सुप्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टूबर दिन सोमवार को
मुरारपट्टी के जुलूस में देखे सैकड़ों धार्मिक,सामाजिक व कॉमेडियन दृश्य
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में बिहार का सुप्रसिद्ध मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टुबर दिन सोमवार को सैकड़ों झांकियों के साथ मुरारपट्टी गांव द्वारा प्रतिमा विसर्जन जुलूस प्रदर्शित किया जाएगा.विगत कई दशकों से आयोजित इस जुलूस को देखने के लिए दूर दराज सहित पड़ोसी जिले व उत्तरप्रदेश से लोग आते है और जुलूस को देख आनंदित होते है।
मुरारपट्टी जुलूस में सैकड़ों सामाजिक,धार्मिक व कॉमेडियन दृश्य दर्शकों को खूब पसंद आते है.आधुनिक युग की तरफ दौड़ते समय में महाभारत,रामायण के सच्चे पात्र रथों पर सवार होकर मुरारपट्टी गांव से निकलकर डुमरी पेट्रोल पंप से जब राजपुर मोड (कुरुक्षेत्र का मैदान) के लिए रघुनाथपुर बाजार होकर निकलते है तब इस तीन किलोमीटर के दूरी के सड़क के दोनों तरह और छतों पर सैकड़ों हजारों नहीं लाखों दर्शक महाभारत में हुए युद्ध को देखकर रोमांचित हो जाते है।
श्रीनारद मीडिया परिवार आप सभी पाठकों से यह अनुरोध करता है कि 6 अक्टुबर दिन सोमवार को रघुनाथपुर बाजार में 3 बजे पहुंचकर इस बिहार के सुप्रसिद्ध प्रतिमा विसर्जन जुलूस को देखने आए।
यह भी पढ़े
सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।
शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी।
सिधवलिया की खबरें : दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया
कोटवा सड़क में धूम धाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव