भगवानपुर हाट के देहरी में भारी बारिश से झोपड़ी के घर गिरे
श्रीनारद मीडिया,भगवानपुर हाट, सीवन (बिहार):
सीवान जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में मूसलधार बारिश होने से देहरी गांव में पानी लग जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है तो कई झोपड़ी के घरो में पानी लग गये है। झापेड़ी के घरों में पानी घुस गया कई घरों में खाना नहीं बना है बाढ़ की जैसे हालात हैं ।
देहरी गांव दलित बस्ती गरीब की झोपड़ियां पानी में गिर गये है, ग्रामीण धीरज कुमार रिंकू राम संगीता देवी गीता देवी धर्मेंद्र राम टिंकू कुमार धनंजय राम ने बिहार सरकार से फसल बर्बाद होने झोपड़ी गिर जाने से सहायता राशि देने का मांग किया ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
रघुनाथपुर : हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश से किसान खुश तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त
रघुनाथपुर : बिहार का सुप्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टूबर दिन सोमवार को
सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।
शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी।