रघुनाथपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
हाथी और गाजे बाजे के साथ विसर्जन के लिए निकाली गई नवादा स्कूल पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर प्रखंड के बाजार में गांधी नगर व महावीर स्थान पर एवं नवादा गांव के अमितेश सिंह हाई स्कूल पर स्थापित माता दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को हाथी,बैंड बाजे गाजे के साथ नरहन घाट पर सरयू नदी में विसर्जित किया गया।
माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान माता की गगन चुम्बी नारो से समूचा क्षेत्र भक्तिमय बन गया था।
नवादा स्कूल पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में हाथी बैंड बाजा के साथ गांव के प्रबुद्ध अबीर लगाए आगे आगे चल रहे थे।
निखती के परशुरामपुर,नवादा गांव की एक और प्रतिमा, रघुनाथपुर बाजार के पुलिया के पास वाली प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया।
विसर्जन में प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई.बाजार के सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रही जिससे विसर्जन में शामिल वाहनों और श्रद्धालुओं और एवं राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हुई।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश से किसान खुश तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त
रघुनाथपुर : बिहार का सुप्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टूबर दिन सोमवार को
सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।
शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी।
सिधवलिया की खबरें : दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया
कोटवा सड़क में धूम धाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव