तस्करी कर लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

तस्करी कर लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

एसएसबी 48वीं और 51वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से लाई जा रही बड़ी खेप गांजा को बरामद किया है। यह कार्रवाई सीतामढी जिला के सुरसंड थाना के भिट्ठा बाजार के समीप छापेमारी के दौरान की गई।

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में कुल 255 किलो गांजा और एक उजले रंग की बलेनो कार (बीआर 06 सीयू-6751) जप्त की गई है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद तस्कर जवानों को देखते ही फरार हो गए। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और तस्करों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।

 

पुलिस एवं एसएसबी की इस संयुक्त सफलता को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, लेकिन तस्करों के भाग निकलने से स्थानीय लोग निराश हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में लगातार तस्करी की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

 

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट के देहरी में भारी बारिश से झोपड़ी के घर गिरे

बिहार में भारी बारिश की संभावना

रघुनाथपुर : हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश से किसान खुश तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त

रघुनाथपुर : बिहार का सुप्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टूबर दिन सोमवार को

सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।

शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी।

सिधवलिया की खबरें : दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया

कोटवा सड़क में धूम धाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!