शराब के नशे में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति ने पुलिस को बंधक बनाकर की पिटाई, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति दिलीप सिंह और उनके भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और जांच जारी है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति दिलीप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी लगाई थी। जब पुलिस ने उन्हें गाड़ी साइड करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और हथियार छीनने का प्रयास किया।
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सावंरिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि दिलीप सिंह पर पहले से ही एससी/एसटी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। क्या है पूरा मामला? घटना तिसिऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव की है। जानकारी के अनुसार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पति दिलीप सिंह देर रात गांव के तेलिया पोखर के पास पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी में बैठे थे। उसी रास्ते से पुलिस की गश्ती वैन गुजर रही थी। चालक ने गाड़ी साइड करने के लिए कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन दिलीप सिंह ने गाड़ी नहीं हटाई।
थानाध्यक्ष के अनुसार, जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया कि चालक सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे। गाड़ी साइड करने को कहे जाने पर उन्होंने थाने के एसआई बाबूधन पासवान को जातिसूचक गालियां दीं, उन्हें बंधक बना लिया और पुलिसकर्मियों को अपने घर ले जाकर मारपीट की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया। मौके से पुलिस ने दिलीप सिंह और उनके भतीजे अभिजीत कुमार सिंह (पिता सतीश कुमार सिंह) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सावंरिया ने बताया कि दिलीप सिंह और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने और हथियार छीनने का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस की स्टीकर लगी स्कॉर्पियो को गायब कर दिया है, जिसकी बरामदगी के लिए प्रयास जारी है। दिलीप सिंह और उनके भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अराधना देवी पर भी पहले राशन गबन का एक मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट के देहरी में भारी बारिश से झोपड़ी के घर गिरे
बिहार में भारी बारिश की संभावना
रघुनाथपुर : हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश से किसान खुश तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त
रघुनाथपुर : बिहार का सुप्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस 6 अक्टूबर दिन सोमवार को
सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।
शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी।