पूरी पारदर्शता के साथ होगा बिहार विधानसभा चुनावः चुनाव आयोग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दो चरण में वोटिंग होगी,पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी
बिहार विधानसभा चुनाव में 100 साल पूरे कर चुके 14 हजार वोटर, पहली बार वोट डालेंगे 14 लाख युवा मतदाता
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए फोर्स की पूरी तैनाती- CEC
शराब और कैश को लेकर चुनाव आयोग की तीखी नजर रहेगी- ज्ञानेश कुमार
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं। इनमें अनुसूचित जाति के 38 और अनुसूचित जनजाति के लिए दो सीटें रिजर्व हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ हैं, जिनमें 3.92 पुरुष हैं। इस बार चुनाव आयोग ने सुविधा के लिए हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटरों की संख्या तय की है। 1044 महिला संचालित पोलिंग बूथ होंगे। बिहार में 90712 पोलिंग बूथ होंगे। 250 बूथों पर घोड़े से पेट्रोलिंग होती है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार हेल्प डेस्क, रैंप, पानी, टॉयलेट जैसी व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को ध्यान रखते हुए पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले मतदान केंद्र पर वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पोलिंग स्टेशन के बगल में मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अपने टेबल लगा सकता है। इसी वजह से अब सभी पोलिंग स्टेशन में वेब कास्टिंग होगी- CEC ज्ञानेश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था, कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता। इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी।
चुनाव खत्म होने के बाद पार्टियों और पत्रकारों को आंकड़ों की आवश्यकता होती है- CEC, अब नए सिस्टम से चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिनों के अंदर आपको सारे आंकड़े वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
इस बार ऑब्जर्वर IAS अफसर होंगे और वो बिहार से बाहर के रहेंगे। इनके नंबर आपको ECI की वेबसाइट पर मिल जाएंगे, कोई भी शिकायत आप इन ऑब्जर्वर्स को बता सकते हैं।- ज्ञानेश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे, मतगणना 14 नवंबर को होगी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त।
बिहार के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देख लें, अब भी यदि उनका नाम छूट गया है, तो नामांकन से दस दिन पहले तक नाम जुड़वाया जा सकता है: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार
पटना समेत इन जिलों में पहले फेज में वोटिंग, पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को होगी, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को होगी, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
उनके अनुसार, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं। कुमार ने बताया कि 14 लाख मतदाता बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे। बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, यानी 14 नवंबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी। बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी। जबकि बाकी जिलों में वोटिंग दूसरे फेज में होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-1 शेड्यूल
- कुल सीट: 121
- नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
- नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
- नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
- मतदान: 6 नवंबर 2025
- चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-2 शेड्यूल
- कुल सीट: 122
- नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
- नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
- नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
- मतदान: 11 नवंबर 2025
- चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
- यह भी पढ़े………….
- विधानसभा चुनाव का मुद्दा क्या होगा?
- बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान,परिणाम 14 नवंबर को आएंगे