जनता जनार्दन की पीड़ा में साथ खड़ा रहना मेरा धर्म है : इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल

जनता जनार्दन की पीड़ा में साथ खड़ा रहना मेरा धर्म है : इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

_विशुनपुरा तुरहा टोला में जलभराव से जूझ रहे ग्रामीणों की स्थिति पर प्रमोद कुमार मल्ल ने किया स्थलीय निरीक्षण। गांव वासियों के साथ जलभराव में उतरकर डी.एम. और सी.ओ. से वार्ता के जरिए राहत कार्य अविलम्ब शुरु करने हेतु की माँग।

जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही पंचायत स्थित विशुनपुरा तुरहा टोला में लगातार हो रही बारिश के कारण झरही नदी में आये उफ़ान से पूरे गांव में जलभराव की विकट स्थिति बनी हुई है। कहीं घुटने तक तो कहीं छाती तक पानी भरे होने से ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि बीते कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमोद कुमार मल्ल स्वयं मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने कहा कि:- “जनता की पीड़ा को अनदेखा करना असंवेदनशीलता है। हर हाल में प्रशासन को सक्रिय होकर राहत कार्यों को गति देनी चाहिए। जनता की परेशानी में उनके साथ खड़ा रहना मेरा पहला कर्तव्य है। विशुनपुरा तुरहा टोला के लोगों को राहत दिलाने हेतु लगातार प्रयास जारी रखेंगे।”
उन्होंने देर रात जिला पदाधिकारी (डी.एम.) से तथा आज सुबह अंचल अधिकारी (सी.ओ.) से विस्तृत बातचीत कर डिज़ास्टर मैनेजमेंट टीम को तत्काल सक्रिय करने और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई करने की अपील भी की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने बताया कि प्रमोद कुमार मल्ल के अलावा कोई और जनप्रतिनिधि या अधिकारी अब तक मदद के लिए हांथ आगे नहीं बढ़ाया है। लोगों के एकजुट समर्थन को देखते हुए, जनसेवा की दृष्टि से इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल के इस ठोस प्रयास को काफी मजबूती से देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े

चुनाव की तारीखों से हम संतुष्ट नहीं हैं-कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

रघुनाथपुर : मुरारपट्टी ने विशाल जुलूस निकालकर किया दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन

शराब सेवन के आरोप में 01 चौकीदार को किया गया निलंबित

गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार

वैशाली में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा, कई उपकरण बरामद

लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई

पटना में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस  बरामद

दारौंदा में निवर्तमान बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर का हुआ भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!