सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते बैनर पोस्टर हटाए गये
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सिसवन प्रखंड में प्रशासन एक्शन में आ गया है। विभिन्न जगहों पर लगे बैनर और पोस्टर प्रशासन द्वारा उतरवाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए की जा रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। इस दौरान सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों से बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे हैं ।
जई छपरा गांव में महावीरी मेले का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव में महावीरी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें महावीरी जी की भव्य मूर्ति बनाकर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और पूजा-अर्चना करने के बाद मंगल आरती का आयोजन किया गया।मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह मेला लगभग साठ साल पहले से यहां पर लगता आ रहा है और यह एक परंपरागत आयोजन है। उन्होंने बताया कि इस मेले में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग आते हैं और महावीरी जी की पूजा-अर्चना करते हैं।इस अवसर पर स्वामीनाथी यादव, सुरेश पाण्डेय,धरम यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मेले का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है।
मारपीट की घटना में एक महिला व बच्ची घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला व बच्ची घायल हो गई। महिला स्थानीय निवासी कलावती देवी व निक्की कुमारी है। दोनो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सड़क हादसा में एक युवक गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी ताजपुर मार्ग पर सड़क हादसा में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ग्यासपुर निवासी सुखन यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट की घटना में तीन महिला सहित पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई पुरब टोला में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी सीताराम यादव,पत्नी मंजु देवी, लखन यादव, कुन्ती देवी व मधु कुमारी शामिल है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
UP पुलिस ने बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज को किया गिरफ्तार, रेप-गर्भपात और धर्म परिवर्तन का आरोप
झारखंड-बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, चर्चित उदय साहू हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
आयोग हटाए गए मतदाताओं की सभी जानकारी प्रस्तुत करे-सुप्रीम कोर्ट
चुनाव आयोग ने SIR के मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
सीजेआई पर टिप्पणी करने पर यूट्यूबर अजीत भारती हिरासत में
वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंका,क्यों?