पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था – विनोद सोनकर
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कौशांबी के निवर्तमान सांसद ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कौशांबी के निवर्तमान सांसद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने आज दरौली विधानसभा में प्रवास कर दरौली विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा प्रभारी विधानसभा के पंचायत के अध्यक्ष विधानसभा के विस्तारक मंडल के अध्यक्ष मंडल के मंत्रीगण सहित सभी पदाधिकारी के साथ विधानसभा में चुनाव की दृष्टि से बैठक किया।
इस कार्यक्रम में सिवान प्रवास के दौरान दोन बाजार स्थित लोटस मैरिज हॉल सेवाकुंज सभागार में और गुठनी बाजार स्थित श्री रामनाथ राम के आवास पर और गुठनी के मुन्ना कुशवाहा जी के निवास पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन एवं कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक रणनीति कर विचार विमर्श किया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सोनकर ने कहा कि बिहार में पहले जंगल राज के दिनों में अपराधियों के वजह से पलायन होता था बिहार में शिक्षा न होने के वजह से पलायन होता था बिहार में उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था न होने से पलायन होता था आज आपका बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है एनडीए की सरकार डबल इंजन की सरकार है। केंद्र और राज्य की एक सहमति से विकास कार्य किया जा रहे हैं ।
श्री सोनकर ने कहा की एक समय होता था जब लोग सिवान आने से डरते थे उनके माल जान की डर उन्हें सताता था आज बिहार में एनडीए के सरकार में भय मुक्त वातावरण में आम जनमानस चैन की जिंदगी जी रही है पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था। पहले अपराधी सत्ता पोषित हुआ करते थे।आज अपराधी अपराध करता है तो उसका स्थान जेल है। वह पकड़ा जाता है और उसे सजा होती है।
राजद का गठबंधन अपराध पलायन नरसंहार से है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिधानसभा के प्रभारी कुंदन कुमार सिंह विधानसभा के संयोजक दिलीप गुप्ता मंडल के अध्यक्ष आर्यन राय, शैलेंद्र मिश्रा, सुभाष ठाकुर, समरजीत सिंह, मृत्युंजय तिवारी, राजनाथ राम, मनोज राम, नीतीश कुशवाहा, ललन माझी, धुरंधर राय, बीरबल पंडित आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते बैनर पोस्टर हटाए गये
रघुनाथपुर : विशाल विजय जुलूस के साथ सम्पन्न हुआ नरहन का मूर्ति विसर्जन
सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की किया अपील