यूपी की खबरें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा का – इस दीपावली हर गरीब के घर पहुंचाएं मिठाई
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने किया वरिष्ठ आई पी एस अधिकारियों के स्थानांतरण ।
➡️1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बने।
➡️तरुण गाबा
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार।
➡️विनोद कुमार सिंह
पुलिस महानिदेशक/ अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस महानिदेशक सी,आई ,डी उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार । ➡️दीपेश जुनेजा पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सी,आई,डी, उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार से पुलिस महानिदेशक ,अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया ।
➡️
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा का – इस दीपावली हर गरीब के घर पहुंचाएं मिठाई
➡️वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वे हम सभी के रोम-रोम और श्वांस-श्वांस में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भी हैं। महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि भी हैं। सीएम ने कहा कि ऑर्डर जारी होने वाला है, कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छताकर्मियों के अकाउंट में सीधे 16 से 20 हजार रुपये जाएंगे। कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा। सारी तैयारियां चल रही हैं, पोर्टल तैयार हो रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों व स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये के आयुष्मान भारत के कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। जो सबके स्वास्थ्य की रक्षा करता है, हमारी कोशिश है कि उसके लिए भी सरकार के स्तर पर प्रयास हो।
सीएम योगी सोमवार को सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान और स्वच्छता किट का वितरण किया। सीएम ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा भी की। एक बच्ची ने सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई।
मौके पर जनता की सुनवाई करते हैं जनप्रतिनिधि तो समस्या वहीं समाधान का रास्ता निकाल लेती है
सीएम योगी ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला। 17 को आधुनिक भारत के शिल्पी, प्रधानमंत्री और काशी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी, 25 को अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय और दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पावन जन्मदिन रहा। इस दौरान भाजपा ने अखिल भारतीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम किए। इस श्रृंखला में तीन महीने पहले से 75 दिन के इस अभियान को लेकर डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इसे प्रारंभ किया और एक-एक मोहल्ले में जाकर स्वच्छता के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। हर जनप्रतिनिधि (पार्षद, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, महापौर, विधायक या सांसद) इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे। सीएम ने कहा कि जनता-जनार्दन से अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि चुनाव आ गया तो दिखाई दे रहे हैं। बहुत लोग चुनाव के समय दिखाई देते हैं तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में जनता कहती है-आ गइलः, लेकिन जहां जनप्रतिनिधि थोड़े भी जागरूक हैं। मौके पर जाकर जनता की सुनवाई करते हैं तो समस्या वहीं समाधान का रास्ता निकाल लेती है।
समाधान की चर्चा करते हैं तो रास्ता निकलता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में सबके सामने कठिनाई आती है, लेकिन जब हम समाधान की चर्चा करते हैं तो इसका रास्ता निकलता है। समस्या को समस्या की दृष्टि से देखते हैं तो वह समाधान की तरफ नहीं बढ़ पाती। आप समाधान की तरफ सोचेंगे तो समस्या को सदैव के लिए समाप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए समय निकालकर मौके पर जाना पड़ेगा। 75 दिन की यात्रा के दौरान एक-एक मोहल्ले में जाना, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अभियान का हिस्सा बनना, चौपाल लगाना, स्वच्छता के कार्यक्रम को बढ़ाना अद्भुत कार्य है।
स्वच्छ भारत अभियान ने नारी के साथ भारत के गरिमा की भी रक्षा की
सीएम ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था। उनका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना था। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथ में झाड़ू लिया था। हम देश और मातृभूमि को गंदा नहीं होने देंगे। सबसे पहले स्वच्छता अभियान चला। 12 करोड़ घरों में एक-एक शौचालय बनाने से 60 करोड़ लोगों को लाभ मिला। यह बहुत बड़ा कार्य है। यह क्रम लगातार बढ़ता रहा। शौचालय बनाने का मतलब स्वच्छता के प्रति हर नागरिकों को आग्रही बनाना और नारी गरिमा की रक्षा करना भी था। इस सीजन में गांवों में पैदल नहीं जाया जा सकता था। रास्तों में बदबू आती थी, लेकिन 2014 के बाद परिवर्तन आया तो आज गांव और वार्ड भी साफ-सुथरे हैं। इसने नारी के साथ भारत के गरिमा की भी रक्षा की। भारत के बारे में लोगों की सोच में परिवर्तन लाया गया। आज दुनिया भारत के बारे में अच्छा सोचती है।
स्वच्छ भारत अभियान स्वस्थ भारत के साथ-साथ सशक्त व समर्थ भारत की भी आधारशिला
सीएम योगी ने कहा कि गंदगी से होने वाली अनेक बीमारियों से लोगों को राहत मिली। प्रधानमंत्री ने उपचार के लिए आयुष्मान भारत की सुविधा दी। तमाम बीमारियां गंदगी के कारण पैदा होती थीं, लेकिन स्वच्छता से जुड़ने का परिणाम रहा कि उन बीमारियों से राहत मिली तो घर में बचत भी हुई। स्वच्छ भारत अभियान स्वस्थ भारत के साथ-साथ सशक्त व समर्थ भारत की भी आधारशिला है। पीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों से कहा कि हमें भारत को विकसित बनाना है। इसके लिए शताब्दी संकल्प अभियान के साथ जोड़ा गया। देश जब आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, उस समय हमें विकसित, समर्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत चाहिए। दुनिया का कोई देश भारत की तरफ आंख टेढ़ी करके नहीं देख सकता। यह केवल पीएम का नहीं, सभी भारतवासियों का संकल्प है। इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी काशीवासियों की ही है, क्योंकि संसद में मोदी जी काशी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।
स्वच्छता के आधार और मित्र हैं स्वच्छता कर्मी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी दक्षिण के कार्यकर्ताओं व स्वच्छता मित्रों का अभिनंदन किया और 75 दिन तक चले इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया। बोले- यह कार्य नई प्रेरणा व नया प्रयोग भी है। 33 हजार से अधिक जनसमस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है। इसे लेकर विवाद भी हो सकता था, लेकिन समय रहते यह समस्याएं समाप्त हो गईं और लोगों को समाधान मिला। कार्यकर्ताओं, पार्षदों व नगर निगम अधिकारियों ने समाधान को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को समझा। ऐसे कार्यक्रम नजीर बनते हैं। कार्यकर्ताओं को स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। स्वच्छता कर्मी स्वच्छता के आधार और मित्र हैं। यह स्वच्छता के साथ हमें जोड़ने का आग्रह करते हैं। स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए भी दूसरों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रयत्न करते हैं।
जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेगा, जनता उसे आशीर्वाद देती रहेगी
सीएम ने कहा कि काम करने से कोई छोटा नहीं होगा। व्यक्ति जितना मेहनत करेगा, उतना ही स्वस्थ होगा। जो भी व्यक्ति मेहनती था, कोरोना उसके दूर-दूर तक नहीं फटक पा रहा था। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी मेहनतकश लोगों ने मात दे दी। महर्षि वाल्मीकि की परंपरा में आने वाला व्यक्ति समाज को सही दिशा देगा और हमेशा रचनात्मकता की तरफ ले जाएगा। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की केंद्रबिंदु बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से बन रही है। पार्षद से लेकर सांसद तक हर जनप्रतिनिधि को जनता के बीच रहना है। समस्याओं को मौके पर जाकर सुनना है और समाधान का रास्ता निकालना है। जो बचेगा, वह प्रशासन और शासन के सम्मुख रखकर समाधान का रास्ता निकालना है। जो जनप्रतिनिधि ऐसा करेगा, जनता उससे हमेशा संतुष्ट रहेगी। जनता उसे लगातार अपना आशीर्वाद भी देती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी का आह्वान- इस दीपावली हर गरीब के घर पहुंचाएं मिठाई
सीएम ने कहा कि पर्व अकेले मनाने के आयोजन नहीं होते। सीएम ने आह्वान किया कि प्रदेश स्तर पर प्रयास करना चाहिए कि दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र व स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरित करें। हर गरीब के घर में भी दीप जले और दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे। जब गरीब अपने घर में दीपक जलाएगा और मिष्ठान का स्वाद लेगा तो हमारी दीपावली भी बहुत अच्छी होगी। यही समाज की समरसता है। हमारा काम जोड़ना है, तोड़ने के लिए सपा-कांग्रेस पहले से बैठी है। हमें समाज को तोड़ने नहीं देना है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत, समर्थ-सशक्त भारत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनेगी। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
पीएम के विजन के अनुरूप काशी को बनाएंगे स्वच्छ व सुंदर
सीएम योगी ने कहा कि काल भैरव, काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा व मां गंगा भी वाराणसी दक्षिण से ही होकर निकलती हैं। इनकी कृपा सदा बनी रहेगी। पीएम के विजन के अनुरूप हम काशी को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। काशी ने स्वच्छता के लक्ष्य को अच्छे से बढ़ाया है। 41वें से सीधे 17वें रैंक पर आ गए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि देश में टॉप-5 में काशी रहनी चाहिए। हर काशीवासी की जिम्मेदारी है कि काशी स्वच्छ हो। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। अपने घर की गंदगी को सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेकेंगे। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली काशी स्वच्छता के मानकों को पूरा करने के लिए देश को नेतृत्व प्रदान करती दिखाई देगी।
कार्यक्रम संयोजक व वाराणसी दक्षिण के विधायक नीलकंठ तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी, विधायक अवधेश सिंह, टी. राम आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के हाथों इनका हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री के हाथों सफाई मित्र नीलम, रानी देवी, रूपा, मानसी, प्रियांशु, दीपक कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार, टिंकू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा भी की।
➡️लखनऊ- कोल्डरिफ सिरप को लेकर लखनऊ में छापेमारी, कई अस्पतालों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की रेड, लोहिया अस्पताल में टीम पहुंची, जांच में जुटी, लोहिया अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर में छापा, सन फार्मा की कोल्डरिफ उत्तर प्रदेश में बैन, राजस्थान, MP में सिरप पीने से बच्चों की मौत
➡️लखनऊ- मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम, टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि, टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की, IMA भवन रिवर बैंक कॉलोनी में कार्यक्रम.
➡️मुख्यमंत्री ने श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में लैपटॉप व सिलाई मशीन का किया वितरण,मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण व में गायों को चारा, गुड़ व फल भी खिलाया।
➡️वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में कहा कि शांति व सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करना है तो सबको सनातन धर्म की ही शरण में आना पड़ेगा। सनातन धर्म ही लोकमंगल, लोककल्याण के साथ सभी की सुरक्षा व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा। सनातन धर्म को बचाना है तो संस्कृत को माध्यम बनाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में लैपटॉप व सिलाई मशीन का वितरण किया। उन्होंने कुछ बच्चों को अपने हाथों से भी सम्मानित किया। सीएम योगी ने यहां पौधरोपण किया और गोशाला में गायों को चारा, गुड़ व फल खिलाया। सीएम ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि दीपावली के पूर्व मिला यह उपहार मां अन्नपूर्णा की कृपा है। उन्होंने बच्चों को हिदायत भी दी कि कंप्यूटर सुविधा का माध्यम है तो भटकाव भी है। हमें सकारात्मक रूप से ज्ञान को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, जो जीवन को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे सके।
आने वाले समय में संस्कृत ही दुनिया की जोड़ने वाली भाषा रहेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र संस्कृत का अध्ययन करते हुए अनवरत भारतीय संस्कृति व परंपरा के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। कंप्यूटर का भी आधुनिक ज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की भी जानकारी ले लें, सेना, अर्धसेना व पुलिस बल में धर्मगुरुओं की बड़ी संख्या निकलती है। आने वाले समय में संस्कृत ही दुनिया की जोड़ने वाली भाषा रहेगी। संस्कृत के बिना किसी का काम नहीं चलेगा।
आने वाले समय में संस्कृत के लिए अनेक कार्य करने जा रही सरकार
सीएम ने कहा कि संस्कृत के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति नहीं थी। यूपी में हमने प्रयास किया और संस्कृत पढ़ने वाले हर छात्र के लिए छात्रवृत्ति जारी की। आने वाले समय में व्यवस्था करने जा रहे हैं कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था में सरकार अनुदान देगी। संस्कृत में विशिष्ट शोध और उच्च अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए भी विशिष्ट छात्रवृत्ति जारी करने वाले हैं। हमारा उद्देश्य है कि संस्कृत में पढ़ने-पढ़ाने और शोध को बढ़ाने वाले छात्रों के साथ अच्छे विद्वान भी बढ़ा सकें। संस्कृत में वेद और व्याकरण भारत की विशिष्ट देन है। दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला भारत में स्थापित हुआ था। पाणिनी वहीं की देन हैं। पाणिनी के व्याकरण में उस समय के इतिहास, परंपरा व भारत के बारे में विस्तृत अध्ययन प्राप्त होता है।
भारतीय संस्कृति ने नारी की गरिमा, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को दिया सर्वोच्च स्थान
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के बारे में कहा कि जब मां अन्नपूर्णा, बाबा विश्वनाथ व मां गंगा की कृपा बरसती है तो ऐसे ही शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त प्राप्त हो जाते हैं। इस संस्थान की स्थापना के 108 वर्ष होने के साथ आज शरद पूर्णिमा से जुड़ रहे हैं। यह आयोजन यूपी सरकार के मिशन शक्ति (महिला सुरक्षा, सम्मान व नारी स्वावलंबन) को भी जोड़ रहा है। भारतीय संस्कृति ने नारी की गरिमा, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को सर्वोच्च स्थान दिया है। सनातन धर्म की परंपरा सदैव से मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव व्यक्त करती रही है। भारत में हमने धऱती को भी मां के रूप में पूजा है। मां गंगा को सबसे पवित्र नदी मानकर आराधना की है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही मानव व जीव-जंतु को खाने को मिलता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी गरिमा को दिया महत्व
सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नारी गरिमा को महत्व दिया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 12 करोड़ घर में शौचालय, देश में चार करोड़ व यूपी में 60 लाख लोगों को छत दी गई। जब बरसात, सर्दी में लोगों के सिर पर छत नहीं होती थी, तब घर की महिला परिवार की लाज बचाती थी। एलपीजी के 10 करोड़ से अधिक कनेक्शन फ्री में उपलब्ध हुए। अब तो काशी में पाइपलाइन से गैस की सप्लाई शुरू हो गई है। यह काशी की प्रगति दिखती है। गांव में पहले यदि गरीब का घर टूट जाता था तो दोबारा मकान बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते थे। दबंग मकान नहीं बनने देता था। सीएम ने घरौनी की चर्चा की और कहा कि तीन करोड़ परिवारों को जहां पर उसका आवास है, वहीं उसका मालिकाना अधिकार दे दिया गया। यह अधिकार घर की महिला सदस्य को दिया गया।
हर क्षेत्र में महिला को आगे बढ़ाने का हो रहा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहाकि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल मिशन, रोजगार समेत जीवन के हर क्षेत्र में महिला को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्यक्रम नारी रक्षा के साथ स्वावलंबन का अभियान है। काफी पहले से अन्नपूर्णा मंदिर ट्र्स्ट की ओर से 250 बालिकाओं को प्रतिवर्ष प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है। एक परिवार के भरण-पोषण में सिलाई मशीन बड़ी मदद कर सकती है। नारी को स्वावलंबन पथ पर अग्रसर करने में यह बड़ी भूमिका का निर्वहन भी कर सकती है।
आने वाला समय नए रोजगार के सृजन का
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार की संभावना वस्त्र उद्योग में है। रेडिमेड गारमेंट्स की दुनिया में काफी मांग है। यूपी ने 2018 में एक जनपद, एक उत्पाद योजना लागू की। सीएम ने वाराणसी, भदोही, मीरजापुर व लखनऊ का जिक्र किया। बोले कि सभी को अच्छी डिजाइन, पैकेजिंग, तकनीक से जोड़ा जाता है। अब इतना ऑर्डर मिलता है कि वे आपूर्ति नहीं कर पाते। यूपी सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने फ्लैटेड फैक्ट्री का नया कॉन्सेप्ट दिया है। यह सफल मॉडल है। कपड़ा यहां की महिलाएं बनाएंगी, लेकिन उसे पूरी दुनिया पहनेगी। प्रधानमंत्री जी ने लखनऊ में पीएम मित्र पार्क दिया है। वह 1100 एकड़ में बन रहा है। वहां एक प्लेटफॉर्म में कपड़े से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध होंगी। 10 ऐसे स्थान चयनित किए हैं, जहां संत कबीरदास के नाम पर टेक्सटाइल्स का पार्क विकसित करने जा रहे हैं। वहां वस्त्र उद्योग से जुड़े सभी कार्य होंगे। इसमें अधिकाधिक नौजवानों को ट्रेनिंग से जोड़ेंगे। आने वाला समय नए रोजगार के सृजन का है।
सृष्टि में हर कोई मां अन्नपूर्णा की कृपा से प्राप्त करता है अन्न*
सीएम योगी ने कहा कि सृष्टि में हर कोई मां अन्नपूर्णा की कृपा से अन्न प्राप्त करता है। यह मठ 108 वर्ष से देववाणी संस्कृत के लिए भी अनवरत कार्य कर रहा है। बाबा विश्वनाथ की धरा पर मां अन्नपूर्णा की कृपा और अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से अनेक लोकोपकारी प्रकल्प प्रारंभ हुए हैं। काशी में कोई कार्यक्रम होता है तो अन्नपूर्णा मंदिर से जुड़े संस्कृत महाविद्यालय के बच्चे वैदिक स्रोत के साथ वातावरण को आध्यात्मिक बना देते हैं। सीएम ने यहां गोसेवा कार्यक्रम की भी सराहना की। बोले कि यह भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के प्रतीक हैं। एक तरफ गोमाता की पूजा होती है और दूसरी तरफ बाबा विश्वनाथ भी बिना नंदी के नहीं चलते हैं। कृषि प्रधान भारत के लिए नंदी भी उपयोगी हैं। ऋषि परंपरा में गाय को लेकर चल रहे हैं तो नंदी का भी संरक्षण कर रहे हैं।
समाज निर्माण को मजबूती और बालिकाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर कर रहा मठ
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद भारत की देन है। महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया का पहला महाकाव्य संस्कृत में रचा था। दुनिया की सबसे प्राचीनतम ज्ञान की धरोहर संस्कृत में सुरक्षित है। यह केवल विज्ञान की नहीं, दिव्य ज्ञान की भाषा है। दिव्य ज्ञान के लिए दिव्य चक्षु भी चाहिए। इसमें आध्यात्मिक दृष्टि व भाव भी चाहिए, उस भाव में जो भी गोता लगाएगा, वह संस्कृति के प्रति आग्रही व विश्वकल्याण का माध्यम बनेगा। संस्कृत के माध्यम से वेद व व्याकरण के लिए बच्चों को तैयार करना, जीवन पथ पर अग्रसर करके समाज निर्माण के कार्यों को मजबूती प्रदान करना और दूसरी तरफ बालिकाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास अभिनव है। सीएम ने आश्वस्त किया कि श्रीअन्नपूर्णा मठ के द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों को सरकार भरपूर सहयोग करेगी।
इस दौरान श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज, जगद्गुरु संतोषाचार्य जी महाराज ‘सतुआ बाबा’, यमुनापुरी जी महाराज, महंत बालक देवाचार्य जी महाराज, योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी, त्रिभुवन राम, अवधेश सिंह, सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा सिंह आदि की उपस्थिति रही।
➡️बलिया-सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से जवान की मौत, सड़क हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल, बेटे के साथ बाजार जाते समय हुआ हादसा,पश्चिम बंगाल में तैनात था जवान अनूप यादव, उभांव थाना क्षेत्र सोनाडीह गांव की घटना.
➡️मुजफ्फरनगर- नकाबपोशों ने हुक्का पी रहे लोगों पर की फायरिंग,दिनदहाड़े गांव में हुई फायरिंग से फैली सनसनी,दो बाइक सवार हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग,हालांकि फायरिंग में किसी को नहीं लगी गोली,ग्रामीणों ने हमलावरों का पीछा किया, मगर फरार,पुरानी रंजिश और छेड़छाड़ प्रकरण से जुड़ा मामला,नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बझेड़ी गांव का मामला.
➡️गोंडा- बाग में मिला युवक का अधजला शव,खंभे के नीचे मिले शव की शिनाख्त नहीं,शव के पास रस्सा, तार कटर, चप्पल,चाभी मिली,प्रथम दृष्टया युवक की करंट से मौत की आशंका, आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,मनकापुर थाना क्षेत्र के जैदवा गांव का मामला.
➡️बरेली-युवक पर दोस्तों ने चाकू से किया हमला,मेला देखने गए युवक पर जानलेवा हमला,मामूली विवाद के बाद अचानक हमला किया,हमले में गम्भीर रूप से घायल हुआ युवक,घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार,बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी की घटना.
➡️आगरा- खेत पर गोबर डालने में सगे भाइयों में विवाद, एक भाई पर दूसरे भाई की हत्या का आरोप, कहासुनी के बाद हुआ था विवाद और मारपीट, विवाद के दौरान चोट लगने से मौत- पुलिस, पुलिस के पहुंचने से पहले भागा आरोपी भाई, परिजनों की लिखित शिकायत पर जांच शुरू, फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश जारी, थाना ताजगंज बझेरा बजहेरा गांव की घटना
➡️बांदा- 5 वर्षीय बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, 14 साल के किशोर ने ही किया दुष्कर्म , आरोपी ने अपने घर में बच्ची से किया रेप, मां के पूछने पर बच्ची ने बताई आपबीती, पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लिया,. बच्ची को मेडिकल के लिए कराया गया भर्ती, बबेरू कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️जालौन- चोरी छिपे प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी, परिजनों ने पकड़कर मंदिर में कराई शादी, रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, आहट होने पर जागे परिजन, बनाया बंधक, रात भर बवाल के बाद सुबह कराई शादी, हमीरपुर जनपद का निवासी है युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आटा थाना क्षेत्र के सुनहेटा गांव का मामला
➡️गोंडा – धानेपुर में रोडवेज बस-ट्रक में भिड़ंत , रोडवेज बस का अगला हिस्सा डैमेज , सड़क घटना में कोई हताहत नहीं, उतरौला से सवारियां लेकर आ रही थी बस, बगुलही पुल पर पहुंचते ही दोनों में हुई टक्कर, धानेपुर थाना क्षेत्र के उतौला रोड की घटना
➡️अलीगढ़- टप्पल थाने में तैनात दारोगा को टक्कर मारी, बाइक सवार राहुल चौधरी को टेंपो ने मारी टक्कर, 50 मीटर तक दारोगा को टेंपो ने नीचा घसीटा, दबकर मौके पर हुई थी मौत, फुटेज आया सामने, मृत दारोगा को DIG, SSP ने दी शोक श्रद्धांजलि, टप्पल इलाके में हुआ था दर्दनाक सड़क हादसा
➡️हरदोई- फोन छिनैती करने वाले 2 शातिरों से मुठभेड़, पुलिस से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, शाहाबाद क्षेत्र कई लोगों से छीने थे मोबाइल, दोनों पर घोषित हुआ था 25 हजार इनाम, रामलखन, अंकित को पुलिस ने किया अरेस्ट, 3 साथियों को पुलिस पहले भेज चुकी जेल
➡️प्रयागराज – 5 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, किशोर ने फोन में पोर्न वीडियो देखकर किया रेप, बच्ची को टॉफी का लालच देकर घर लाकर दुष्कर्म, आरोपी ने घर की सीढ़ी पर बच्ची से की हैवानियत, 15 साल का आरोपी नाबालिग हाईस्कूल का छात्र, पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, वारदात के वक्त बच्ची के मां-बाप गए थे धान काटने, बच्ची इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई, मऊआइमा थाना क्षेत्र का मामला
➡️सुल्तानपुर – BJP विधायक ने श्याम लाल निषाद से माइक छीना, राष्ट्रीय मोस्ट संगठन के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद, साधु, गेरूआ वस्त्र पहनने वालों पर की थी टिप्पणी, मंच पर बैठे विधायक राजेश गौतम ने जताई आपत्ति, श्याम लाल निषाद का माइक छीन सुनाई खरी खोटी, बीते 2 अक्टूबर को कार्यक्रम के दौरान हुआ था विवाद, करौंदीकला थानाक्षेत्र के अमरेमऊ गांव में था कार्यकम
➡️लखीमपुर खीरी- तेंदुए से किसान की मौत पर भड़के धौरहरा MLA, MLA विनोद शंकर अवस्थी ने अधिकारियों से कहा, विधायक ने कहा- कौन वापस करेगा इसकी जान, अब इसका परिवार कहां जाएगा- विनोद शंकर अवस्थी, जब विधायक की नहीं सुनते अधिकारी- विनोद शंकर, तो आम जनता की क्या सुनेंगे- विनोद शंकर अवस्थी, धौरहरा रेन्ज में तेंदुआ के हमले से हुई थी मौत
➡️बहराइच – 18 लाख से अधिक कीमत के 117 खोए फोन बरामद, सर्विलांस, SOG की टीम ने बरामद किए सभी फोन, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए फोन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सौंपा गया, कोतवाली देहात क्षेत्र पुलिस लाइन में सौंपे फोन
➡️सीतापुर- ट्रक ड्राइवर ने फांसी लगाकर की अत्महत्या, पुलिस, ट्रक मालिक पर प्रताड़ना का आरोप, सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर लगाई फांसी, ट्रक कार से टकराने पर मालिक ने मांगे थे 50 लाख, रामकोट थाना इलाके के एनएच 30 का मामला ।
यह भी पढ़े
राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था – विनोद सोनकर
सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते बैनर पोस्टर हटाए गये
रघुनाथपुर : विशाल विजय जुलूस के साथ सम्पन्न हुआ नरहन का मूर्ति विसर्जन
सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की किया अपील