विधानसभा चुनाव के कारण प्राचीन छात्र संघ का अधिवेशन स्थगित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर उच्च विद्यालय के प्राचीन छात्र संघ का वार्षिक अधिवेशन विधानसभा चुनाव की वजह से स्थगित कर दिया गया है। यह अधिवेशन 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाला था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के कारण इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
नई तिथि की घोषणा
संघ की कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब यह अधिवेशन 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन को भव्य ढंग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में संघ के अध्यक्ष अम्बिका राय, सचिव अमरेन्द्र सिंह कश्यप, सुनिल सिंह कश्यप, शिवानुग्रह नारायण सिंह, मनोरंजन कुमार और विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गजेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल थे। उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अधिवेशन को भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न