आचार संहिता लागू होने के बाद सीओ, भेल्दी,अमनौर की पुलिस ने बैनर पोस्टर हटवाये
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव का तारीख का घोंसला के बाद प्रशासन चौकस हो गई है जन प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी का बैनर पोस्टर पोल पर लगा हुआ हटाया जाने लगा ।
इसी क्रम में आज अमनौर अंचलाधिकारी अजय कुमार एवम आरो सुनीता कुमारी ने अमनौर थाना क्षेत्र में के आस पास लगे बैनर पोस्टर हटवाया।
वही सोन्हो बाजार अमनौर चौक जलालपुर चौक भेल्दी चौक पर नेताओं के बैनर पोस्टर हटवाया गया। साथ में अमनौर एवं भेल्दी की पुलिस रही।
मौजूद सी ओ ने बताया कि पुरे क्षेत्र से चुनावी पोस्टर हटाया जा रहा है प्रशासन भी चौंक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी है टियपल लोड, कागजात एवं आर्म्स बड़े अपराधियों को जिला बदर किया जा रहा।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न