यूपी की प्रमुख खबरें : सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण स्व0 पं0 छन्नूलाल मिश्र के आवास पहुंचे सीएम योगी

यूपी की प्रमुख खबरें : सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण स्व0 पं0 छन्नूलाल मिश्र के आवास पहुंचे सीएम योगी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,  स्‍टेट डेस्‍क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

➡️लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी में सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण स्व0 पं0 छन्नूलाल मिश्र के आवास पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पं0 छन्नूलाल मिश्र के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

➡️ देवा मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन कल जिलाधिकारीकी धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी करेंगी फीता काटकर उद्घाटन
➡️बाराबंकी, 07 अक्टूबर। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत 08 अक्टूबर से की जाएगी। देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव / एडीएम श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी द्वारा बुधवार की शाम 5 बजे शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2025 की भव्य शुरुआत की जाएगी। उद्घाटन के बाद से 10 दिवसीय देवा मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और ऑडिटोरियम मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। मेला में आने वाले जायरीन की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ में प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो अपने अपने कार्यों को संपादित करेंगे।

➡️08 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
सायं 05 बजे से 07 तक
ऑडिटोरियम के कार्यक्रम
उद्घाटन समारोह
प्रस्तुति- बहार सुगम संगीत प्रभाग ,
प्रस्तुति-आकांक्षा स्टेपिंग स्टोन
प्रस्तुति-बाला जी का बचपन
प्रस्तुति-अरुणोदय पब्लिक स्कूल
रात्रि 08 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक
बिरहा कार्यक्रम

➡️महर्षि वाल्मीकि ने तत्कालीन समाज की भावनाओं को आगे
बढ़ाने के लिए भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र को हमारे सामने रखा।प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि रामायणकालीन वनस्पतियों को ,अयोध्या के मार्ग पर स्थापित किया जाए, इस दिशा में कार्य किए जा रहे lडबल इंजन सरकार द्वारा रामराज्य की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहेl

➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज स्वर्गीय डी0पी0 बोरा जी की प्रतिमा के अनावरण सहित अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर सेवा शक्ति केन्द्रों का उद्घाटन हुआ है। 05 क्षेत्रों-शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, संगीत तथा समाज सेवा में अपनी मेहनत और सामर्थ्य से समाज को एक नई दिशा देने वाली नारी शक्ति का सम्मान भी किया गया है। सेवा शक्ति केन्द्रों को डी0पी0 बोरा स्मृति समिति के माध्यम से सहयोग किया जाता है। यह केन्द्र नारी शक्ति और स्वावलम्बन का एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चल रहे हैं, उसी श्रृंखला में आज हम यहां एकत्र हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां पं0 राम प्रसाद बिस्मिल सभागार, इंजीनियरिंग कॉलेज (आई0ई0टी0) में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं भक्त मीराबाई की जयन्ती तथा स्व0 डी0पी0 बोरा की 85वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘डी0बी0 बोरा स्मृति व्याख्यानमाला’ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं भक्त मीराबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा स्व0 डी0पी0 बोरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री जी ने 15 सेवा शक्ति केन्द्रों (सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र) का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। उन्होंने स्व0 डी0पी0 बोरा की प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। मुख्यमंत्री जी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देने वाली मातृ शक्ति का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में प्रख्यात कवि श्री सर्वेश अस्थाना ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की पावन बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज शरद पूर्णिमा का पावन पर्व है। पंचांग के अनुसार आज भगवान वाल्मीकि की पावन जयंती की तिथि भी है। परम कृष्ण भक्त मीराबाई का पावन जन्मदिन भी आज है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज ही के दिन पूर्व विधायक और एक संघर्षशील नेता श्री डी0पी0 बोरा जी की भी पावन जयंती है। मुख्यमंत्री जी ने महर्षि वाल्मीकि और भक्त मीराबाई की स्मृतियों को नमन करते हुए पूर्व विधायक श्री डी0पी0 बोरा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डॉ0 नीरज बोरा के कार्य उनके पिता स्व0 डी0पी0 बोरा जी की याद दिलाते हैं। स्व0 डी0पी0 बोरा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष, एक संघर्षशील नेता तथा समाज के दलित, वंचित और पीड़ितों की आवाज थे। आज से 25-30 वर्ष पूर्व लखनऊ की छवि अव्यवस्था और अराजकता थी। ऐसी परिस्थितियों में एक युवा नेता संघर्ष के पथ पर चलकर अपना मार्ग प्रशस्त करता है और यहां के गरीबों, व्यापारियों, दलितों, वंचितों के लिए एक राह दिखाता है। स्व0 डी0पी0 बोरा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा में विधायक के रूप में ऐसे लोगों की आवाज उठायी। स्व0 डी0पी0 बोरा के कार्यों के अनेक उदाहरण आज भी सुनायी देते हैं। स्व0 डी0पी0 बोरा अपने परिवार की देखभाल करते हुए समाज के पीड़ितों तथा शोषितों को उनका अधिकार देने के लिए लगातार कार्य करते रहे। यही प्रेरणा हमें अपने महापुरुषों से प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां सेवा शक्ति केन्द्रों का शुभारम्भ किया गया है। स्व0 डी0पी0 बोरा सेवा समिति के माध्यम से 100 से अधिक ऐसे सेवा केन्द्र पहले से संचालित हैं। परम कृष्ण भक्त मीराबाई की जयन्ती के अवसर पर सेवा शक्ति केन्द्रों का शुभारम्भ एक अच्छा कार्य है। मीराबाई मेवाड़ की महारानी थी। उन्होंने सामाजिक समरसता का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। मीराबाई ने सद्गुरु रविदास जी महाराज को अपना गुरु माना। अगर वह केवल मेवाड़ की महारानी रहतीं, तो उन्हें इतना यश नहीं प्राप्त होता, जो उन्हें परम कृष्ण भक्त बनकर प्राप्त हुआ। कृष्ण भक्ति ने उन्हें सदैव के लिए अमर कर दिया और हर भारतीय के मन में उनके प्रति आस्था का भाव जाग्रत कर दिया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्यक्रम में अपने पूर्वजों और अपनी विरासत का सम्मान कैसे किया जाता है, इसके बारे में प्रख्यात कवि श्री सर्वेश अस्थाना ने अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी है। समाज की संवेदना को जाग्रत करने के लिए उन्होंने सहज और सरल भाव से हमारा ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि उन्होंने अपनी कविता में भगवान श्रीराम का उदाहरण दिया है, लेकिन यह उदाहरण हमारे पूर्वजों के भी हो सकते हैं। श्री अस्थाना ने नारी गरिमा, सुरक्षा और स्वावलम्बन से जुड़े मुद्दों को उठाया। दहेज जैसी कुप्रथा का अभी तक हम समाधान नहीं निकाल पाए। इस ओर भी उन्होंने समाज का ध्यान आकर्षित किया। एक कवि की लेखनी जब चलती है तो वह समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाती है। आदिकवि की जयन्ती पर एक कवि सामाजिक जागरूकता की नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। यह प्रेरणा समाज को एक नई राह भी दिखाती है। कवि की लेखनी जब भी चलती है, तो वह उन विसंगतियों की ओर हमारा ध्यान अवश्य आकर्षित करती है, जिससे समाज ग्रसित है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक साहित्यकार की लेखनी सत्ता के समर्थन की मोहताज नहीं होती, बल्कि उसकी लेखनी समाज को एक नई दिशा देती है। उसके विचार समाज का दर्पण होता है। यह समाज को आगे बढ़ने के लिए मूल्यों और आदर्शों के प्रति आग्रही बनाता है। यही कार्य कभी महर्षि वाल्मीकि ने तत्कालीन समाज की भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र को हमारे सामने रखा। उन्होंने भगवान श्रीराम को धर्म का दूसरा रूप बताया। रामो विग्रहवान् धर्मः। उन्होंने भगवान श्रीराम के चरित्र के माध्यम से समाज की आंखों को खोलने का कार्य किया। हमारे ऋषि-मुनियों ने धर्म के जो भी गुण बताए हैं, शास्त्रों से अलग भगवान श्रीराम का चरित्र इसका मूर्त रूप है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने आदि काव्य रामायण के माध्यम से उस समय की सामाजिक, भौगोलिक, धार्मिक परिस्थितियों और अन्य घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया है। उनका यह कार्य अद्भुत है। महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण दुनिया का पहला ऐसा महाकाव्य है, जो बोलचाल की भाषा में रचा गया और अत्यन्त लोकप्रिय हुआ। यह व्यावहारिक संस्कृत भाषा में रचा गया महाकाव्य है। महर्षि वाल्मीकि ने उस समय की वनस्पतियों, जीव-जन्तुओं सहित विभिन्न परिस्थितियों का बहुत रोचक वर्णन किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सामान्यतः लोग रामायण को एक परिवार के परिप्रेक्ष्य में ही देखते हैं। रामायण में एक मनुष्य का मनुष्य के साथ, एक पिता का पुत्र के साथ या पुत्र का पिता के साथ, पति और पत्नी के सम्बन्ध, गुरु और शिष्य के सम्बन्ध तथा राजा और प्रजा के सम्बन्ध के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है। लेकिन एक नागरिक के रूप में हमारा अपनी वन सम्पदा के प्रति क्या दायित्व है, इसका उल्लेख भी रामायण करती है। जब माता जानकी का अपहरण हुआ और भगवान श्रीराम उनकी खोज में वनों में भटकते हैं, तो वे वनों, वहां के पशु-पक्षियों से भी प्रश्न पूछते हैं। हमें यह याद रखना होगा कि रामायण के पहले बलिदानी पक्षी गिद्धराज जटायु थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब भगवान श्रीराम को उस समय की सबसे बड़े आतंक की ताकत के खिलाफ युद्ध करना था, तो उनकी सेना अयोध्या या जनकपुर से नहीं आयी थी, बल्कि गिरिवासी और वनवासियों ने भगवान श्रीराम के साथ मिलकर सेना खड़ी की थी। उस समय 100 योजन के सेतु बंध का निर्माण वानर और भालुओं की मदद से भगवान श्रीराम ने समुद्र में कर दिया था। समुद्र के इस पार से उस पार सेना का जाना एक कल्पना थी, लेकिन जब समाज का संगठन हुआ, तो उसकी परिणति सेतु बंध के निर्माण के रूप में सामने आयी। असम्भव दिखने वाला कार्य भी सम्भव हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला के विराजमान होने के उपरान्त हमारा यह प्रयास है कि उस समय की वनस्पतियों को अयोध्या के मार्ग पर स्थापित किया जाए। इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। यह एक बड़ा कार्य होगा। अनेक वनस्पतियां ऐसी होंगी, जो लुप्तप्राय होंगी। लेकिन हम प्रयास करेंगे और रामायण काल फिर से आएगा। राम राज्य की स्थापना के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, सांसद डॉ0 दिनेश शर्मा, श्री बृजलाल, विधायक डॉ0 नीरज बोरा, श्री योगेश शुक्ल, श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव, श्री अमरेश कुमार, श्री मुकेश शर्मा, श्री राम चन्द्र सिंह प्रधान, इंजी0 अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, ए0के0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

➡️➡️➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 5 ➡️➡️➡️➡️➡️

➡️हरदोई- चोर समझ कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा, रस्सी में बांधकर पीटने का वीडियो वायरल, पीड़ित का कराया गया मेडिकल परीक्षण, कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया केस, पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️हापुड़ – कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना पिलखुआ क्षेत्र में मिला कंकाल

➡️कन्नौज – एक्सप्रेस-वे पर मिले शव के मामले में खुलासा, सुपारी देकर बदमाश ने कराई थी युवक की हत्या, आगरा से लौटते समय शराब पिलाकर की थी हत्या, एक्सप्रेस वे पर शव फेंककर फरार हुए थे हत्यारे, पड़ोस के शातिर मनीष ने सुपारी देकर कराई हत्या, हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, तालग्राम थाना क्षेत्र से पुलिस ने चारों को दबोचा

➡️इटावा- व्यक्ति के साथ चार युवकों ने की मारपीट, व्यक्ति पर लात और घूंसे बरसाते रहे युवक, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी मारपीट की घटना, भरथना थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡️बरेली- दारोगा ने जीएसटी के स्टेनो की पिटाई की, होटल के बाहर कैंफर के पानी से हाथ धोने पर विवाद, गाड़ी के पीछे ले जाकर दारोगा ने स्टेनो के जड़े थप्पड़, जीएसटी अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया हंगामा, आरोपी दारोगा के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर, कोतवाली थाना क्षेत्र के सीडीओ आवास के पास की घटना

➡️उन्नाव- दीपावली त्योहार पर जिला प्रशासन अलर्ट, CFO , SDM के नेतृत्व में पटाखा बाजार में छापेमारी, अफसरों ने लाइसेंस, NOC,सुरक्षा मानकों की जांच की , आग बुझाने के उपकरणों की स्थित को चेक किया , सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️हाथरस – दबंग युवकों ने मंदिर के पुजारी को पीटा, घर में घुसकर मंदिर के पुजारी को पीटा, पिटाई से बुजुर्ग पुजारी बुरी तरह घायल, गंभीर हालत में पुजारी अस्पताल में भर्ती, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️लखनऊ- 10 हजार का इनामी अभय प्रताप सिंह गिरफ्तार, देशी पिस्टल,2 कारतूस और मैग्जीन 32 बोर बरामद, जान से मारने की धमकी,फायरिंग मामले में था फरार , गोमतीनगर विस्तार के बेतवा अपार्टमेन्ट से अरेस्ट, चिनहट पुलिस ने इनामी बदमाश को अरेस्ट किया

➡️वाराणसी – मंत्री असीम अरुण वाराणसी पहुंचे, सर्वोदय विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे , रायबरेली में हुई मॉब लांचिंग की घटना निंदनीय, सरकार पीड़ित परिवार के साथ है- असीम अरुण, ‘ कानून हांथ में लेने वालों को किया जाएगा दंडित’, ‘सर्वोच्च न्यायालय की घटना को लेकर जताई निंदा’

➡️बुलंदशहर- प्रधानाचार्य ने छात्रा से की छेड़छाड़, दौड़ प्रतियोगिता के बहाने ले जाकर छेड़छाड़, कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, परिजन,स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️हापुड़ – गंगा में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, गंगा टापू पर दिखा विशाल मगरमच्छ , गढ़ कोतवाली के गंगा खादर का मामला

➡️कानपुर- बीच सड़क पत्नी, पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका के साथ होटल में पहुंचे पति की पिटाई, पत्नी ने पति की प्रेमिका को भी पीटा, महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡️लखनऊ- 2 शातिर चेन लुटेरों की गिरफ्तारी, लुटेरे मजहर और फैसल गिरफ्तार , क्राइम,सर्विलांस,गोमतीनगर पुलिस ने दबोचा, 2 गोल्ड चेन, 49 हजार कैश बरामद, गिरफ्तार आरोपियों के साथियों की तलाश

➡️गाजियाबाद- दो पक्षों में जमकर मारपीट, दुकान पर जींस बदलने को लेकर विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ग्राहक और दुकानदार पक्ष में जमकर मारपीट , मसूरी थाना क्षेत्र का मामला

➡️फर्रुखाबाद – रंजिश में गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, ताबड़तोड़ फायरिंग से हिला पूरा गांव, फायरिंग में दो युवक बाल-बाल बचे, प्रधान पर मारपीट, फायरिंग का आरोप, प्रधान पर रंजिश के चलते मारपीट का आरोप, थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर का मामला

➡️झांसी – चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, पुताई के बहाने चोरी करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने 4 कंगन, 1 अंगूठी बरामद की, खण्डेराव गेट चौकी क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार

➡️अमेठी- नवनिर्मित रेलवे अंडरपास का उद्घाटन, BJP विधायक सुरेश पासी ने किया उद्घाटन, BJP कार्यकर्ता, BKU के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक, किसान संगठन व ग्रामीणों ने लगाया आरोप, हम लोगों के अथक प्रयासों से बना अंडरपास- ग्रामीण, जिसको लेकर इसका श्रेय विधायक ले रहे हैं- ग्रामीण, सिंदूरवा के पास बने नवनिर्मित रेलवे अंडरपास का उद्घाटन

➡️ललितपुर- विवादित जमीन में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूदखोरों ने बुजुर्ग दंपति से लिखा ली थी जमीन, 2 लाख 7 लाख रुपये लेने के बाद नहीं छोड़ी जमीन, तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन से लगाई थी गुहार, महरौनी कोतवाली क्षेत्र पठा विजयपुरा गांव मामला

➡️अलीगढ़ – महिला बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी, जिला अस्पताल में उपचार कराने आई महिला चढ़ी, महिला ने हंसी खेल में जानलेवा कदम उठाया, तबीयत में सुधार आया तो हंसी खेल में टंकी चढ़ी, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला

➡️लखनऊ- आईएएस सुरेंद्र सिंह वापस यूपी लौटे, सुरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए, 2005 बैच के IAS सुरेंद्र सिंह की तैनाती

➡️सुल्तानपुर – रोडवेज ने खड़ी बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक को ले जाया गया अस्पताल, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, नगर कोतवाली के पांचोंपीरन कस्बे की घटना

➡️बहराइच- भेड़िए के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, घात लगाए भेड़िए ने ग्रामीण को बुरी तरह नोंचा, ग्रामीण की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोग, घायल मिल्की राम को इलाज के लिए कराया भर्ती, कैसरगंज इलाके के दयालपुरवा का मामला

➡️गाजियाबाद- तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव, सड़कों पर लगा जाम, नालों में भारी पानी, लोनी यूपी रोडवेज की बस पर गिरा होर्डिंग, लोनी सहारनपुर मार्ग पर जलभराव हुआ

➡️गोंडा – सरकारी भांग की दुकान पर बिक रहा गांजा, बाबागंज में गांजा बेचते वीडियो वायरल हुआ, 100-150 रुपए पुड़िया बेचा जा रहा गांजा, भांग की दुकानों पर अवैध रूप से गांजे की बिक्री

➡️संभल – सरकारी जगह पर अवैध मस्जिद बनाने का मामला, मस्जिद कमेटी ने सरकारी जगह में बना हिस्सा तोड़ा, मस्जिद कमेटी ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त, मस्जिद कमेटी को मिला था 4 दिन का समय, थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग का मामला

➡️जालौन- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हुई मौत, घटना के बाद वाहन समेत फरार हुआ चालक, उरई कोतवाली के कालपी रोड का मामला

➡️श्रावस्ती- जिलेभर में धूमधाम से मनी महर्षि वाल्मीकि जयंती, भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई वाल्मीकि जयंती।

➡️लखनऊ- अतिक्रमण हटाने के दौरान NHI टीम का विरोध, स्ट्रीट वेंडर्स ने NHI अधिकारियों का विरोध किया, निजी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का विरोध, लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर स्ट्रीट वेंडर्स ने विरोध किया, प्रोजेक्ट मैनेजर वीरभान सिंह का हुआ विरोध, सुशांत गोल्फ सिटी के खुरदही बाजार का मामला

➡️लखनऊ- 71.85 लाख के गबन का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी राजकुमार को EOW टीम ने दबोचा, EOW ने जांच में 13 अभियुक्तों को दोषी पाया, 2 आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके, EOW लखनऊ की टीम ने किया गिरफ्तार

➡️नोएडा- पुलिस ने अजीत भारती को हिरासत में लिया, अजीत भारती सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है, सोशल मीडिया पर CJI पर टिप्पणी मामले में कार्रवाई, वायरल वीडियो के बाद सेक्टर-58 पुलिस ने दबोचा, लोगों को उकसाने, भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप, नोएडा पुलिस अजीत भारती से कर रही पूछताछ, अजीत भारती इस समय पुलिस कस्टडी में है, सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान के चलते कार्रवाई

➡️नोएडा – अजीत भारती पुलिस हिरासत में, पुलिस ने अजीत को हिरासत में लिया, CJI पर टिप्पणी करते हुए किया था ट्वीट, सेक्टर 58 थाना पुलिस ने हिरासत में लिया

➡️हरदोई- चोर समझ कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा, रस्सी में बांधकर पीटने का वीडियो वायरल, पीड़ित का कराया गया मेडिकल परीक्षण, कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया केस, पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️हापुड़ – कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना पिलखुआ क्षेत्र में मिला कंकाल

➡️ रायबरेली- चोरी के शक में युवक की हत्या का मामला, पुलिस अभियुक्तों की पहचान करने में जुटी, अबतक 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 10 से अधिक लोगों की वीडियो के आधार शिनाख्त, 5 पुलिस कर्मियों को भी किया जा चुका है सस्पेंड, हरिओम को 3 अलग-अलग स्थानों पर पीटा गया था, पिटाई के दौरान की मृतक हरिओम ने तोड़ा था दम, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव का मामला

➡️महोबा – व्यक्ति ने पुलिस की बाइक पर बनाया वीडियो, व्यक्ति ने सायरन बजाते हुए वीडियो किया अपलोड, शहर कोतवाली के 100 पाम होटल के पास का मामला

➡️वाराणसी – ग्राम समाज की पोखरी पर अवैध कब्जे का आरोप, पूर्व प्रधान समेत भूमाफिया पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने लगाया कब्जे का आरोप, पोखरी पाटकर किया जा रहा अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, एसडीएम ने लेखपाल को लगाई थी फटकार, लेखपाल पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप, चौबेपुर थाना के रामपुर उकथी गांव का मामला

➡️चन्दौली- पुलिस ने 3 पशु तस्करों को दबोचा, घेराबंदी कर तीनों तस्करों को दबोचा, चकिया पुलिस ने तस्करों को दबोचा

➡️संभल- सरकारी जमीन पर मकान बनाने का मामला, 80 मकानों के साथ मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा, मस्जिद पर लगाया गया लाल निशान, वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर होगी कार्रवाई, भू-माफिया ने अनधिकृत प्लॉटिंग के- प्रशासन, 30 सितंबर को नोटिस चस्पा किए गए थे, प्रशासन ने सभी से 15 दिन में जवाब मांगा, संभल तहसील क्षेत्र का मामला

➡️बस्ती- रेडिएंट हॉस्पिटल में लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर वंदना पर लगाए गंभीर आरोप, डॉक्टर वंदना पर इलाज में लापरवाही का आरोप, महिला की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा, जिला अस्पताल के पास है रेडिएंट हॉस्पिटल

➡️दिल्ली- AAP डेलीगेशन के बरेली जाने पर बोले संजय सिंह, यह दिखाता है बरेली में कुछ ठीक नहीं है- संजय, हमारे नेताओं की गिरफ्तारियां हो रही है- संजय, BJP नहीं चाहती जनता के मुद्दे उठाए जाए-संजय

➡️गाजीपुर- पॉक्सो विशेष कोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चे से कुकर्म, मर्डर में सुनाई मृत्युदंड की सजा, रेप, मर्डर मामले में आरोपी को दी फांसी की सजा, गहमर थाना क्षेत्र का 19 फरवरी 2024 का मामला, मर्डर के बाद बच्चे का शव बक्से में था छिपाया, पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को दी फांसी की सजा

➡️दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट में कई अहम फैसले, कैबिनेट ने 4 नए रेलवे रूट को मंजूरी दी, दिवाली-छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लाइन को मंजूरी मिली, इटारसी-भोपाल रूट पर चौथी लेन को मंजूरी, भुसावल-वर्धा तीसरी लाइन, चौथी लाइन को मंजूरी

➡️आगरा – थाना एत्मादपुर मिशन शक्ति टीम का मानवीय चेहरा, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को किया रेस्क्यू, परिजनों को खोज 480KM दूर घर पहुंचाने पहुंची पुलिस, अशोक नगर मध्य प्रदेश के रूप में हुई महिला की पहचान, भटकते हुए पहुंची थी कट्टी खाना रोड, राहगीरों से विवाद, महिला को सुरक्षित एमपी स्थित उसके घर तक पहुंचाया, स्थानीय पुलिस की मदद से परिजनों को सुपुर्दगी की गई

➡️दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट में कई अहम फैसले, कैबिनेट ने 4 नए रेलवे रूट को मंजूरी दी, सभी प्रोजेक्ट 3 से 5 साल में पूरे होंगे

➡️ बस्ती- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट, किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले केस, अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज था, मुंण्डेरवा थानाध्यक्ष ने मचखिरिया से किया गिरफ्तार

➡️ देवरिया- मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में मिला शव, अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से मचा हड़कंप, सप्लाई होने वाले पानी से आ रही थी बदबू, मरीजों की शिकायत पर कर्मचारी 5वीं मंजिल पर गए, पानी की टंकी का ढक्कन हटाने पर उसमें शव मिला, मृतक व्यक्ति की अबतक नहीं हो सकी पहचान

➡️फतेहपुर – हरिओम वाल्मीकि की हत्या का मामला, कांग्रेस का डेलिगेशन पहुंचा फतेहपुर, राहुल गांधी के आदेश पर डेलिगेशन पहुंचा, राजेन्द्र पाल गौतम, सांसद तनुज पुलिया शामिल, तेलंगाना के मंत्री विवेक वेंकट स्वामी रहे शामिल, डेलिगेशन राहुल गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट, मृतक दलित के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद दिलाने का किया भरोसा, हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में हत्या, सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था मृतक

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव में  मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन किया गया

बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी

देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार:बांका में आचार संहिता के बाद पुलिस अलर्ट, SP बोले-कार्रवाई रहेगी जारी

बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न

पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!