भाजपा जनता से सीधे सुझाव लेकर घोषणा-पत्र तैयार करेगी – देवेश कुमार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भाजपा विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार ने गुरुवार को सीवान स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप काम करती है. हर चुनाव से पूर्व भाजपा अपना दृष्टि-पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) प्रकाशित करती है, जिसमें अगले पांच वर्षों की विकास रूपरेखा युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है.
उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा जनता से सीधे सुझाव लेकर घोषणा-पत्र तैयार करेगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में 3000 से अधिक सुझाव पेटियां चौक-चौराहों, स्टेशन, बस स्टैंड, कॉलेज, कचहरी, मॉल और हाट-बाज़ारों में रखी जाएंगी , जहां लोग अपने सुझाव लिखकर डाल सकेंगे.
देवेश कुमार ने बताया कि तकनीकी युग में भाजपा ने सुझाव एकत्रित करने के पाँच आधुनिक माध्यम भी शुरू किए हैं। पार्टी ने “विकसित बिहार” नाम से वेबसाइट लॉन्च की है, जहां कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दर्ज कर सकता है।l. इसके अलावा ई-मेल (viksitbiharbjp2025@gmail.com), मिस्ड कॉल नंबर 8980-243-243, तथा जगह-जगह लगाए गए क्यूआर कोड बोर्ड के जरिए भी सुझाव भेजे जा सकते हैं.
भाजपा कॉल सेंटर से लगभग एक करोड़ लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर भी उनसे सुझाव मांगे जाएंगे.उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि घोषणा-पत्र सिर्फ़ पार्टी का नहीं बल्कि जनता की आवाज़ का दस्तावेज़ बने.
जनता के सुझाव से तैयार यह दस्तावेज़ बिहार को “विकसित बिहार” की दिशा में ले जाने का मार्गदर्शक सिद्ध होगा.
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता सा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सत्यम सिंह, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक एवं चीकू महाराज उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने विधानसभा चुनाव को लेकर CAPF पदाधिकारियों की बैठक
बिहार चुनाव से पहले 1.86 करोड़ का गांजा जब्त, पटना पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने विधानसभा चुनाव को लेकर CAPF पदाधिकारियों की बैठक
मंसूरचक में गिट्टी लदे ट्रक से मादक पदार्थ बरामद:825 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा
पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?