पटना सचिवालय ट्रेजरी के क्लर्क को रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने रंगेहाथ दबोचा, इस काम के लिए मांग रहा था रिश्वत

पटना सचिवालय ट्रेजरी के क्लर्क को रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने रंगेहाथ दबोचा, इस काम के लिए मांग रहा था रिश्वत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेअ डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) की टीम ने पटना में एक डाटा इंट्री ऑपरेटर सह क्लर्क मनोज कुमार को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पटना के सचिवालय कोषागार भवन के एक कक्ष में की गई, जो निर्माण भवन विश्वेश्वरैया भवन के समीप स्थित है। मनोज कुमार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह परिवादी योधन चौधरी से घूस ले रहा था। योधन चौधरी एक सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं, जिनसे क्लर्क मनोज कुमार ने उनके सेवा निवृत लाभ (रिटायरमेंट बेनिफिट्स) निर्गत करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

पीड़ित योधन चौधरी ने इस संबंध में निगरानी अन्वेषण थाने, पटना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने जाल बिछाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की।

 

निगरानी ब्यूरो की अपील और आंकड़े निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार की शिकायत को लेकर लोग निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय पहुँचें और जानकारी साझा करें, ताकि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

डीजी गंगवार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अब तक बिहार में 88 ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जो विगत वर्षों की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि है। इन मामलों में भ्रष्टाचार में संलिप्त 82 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, और उनसे लगभग ₹28 लाख 18 हजार की राशि बरामद की गई है।

यह भी पढ़े

जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने विधानसभा चुनाव को लेकर CAPF पदाधिकारियों  की बैठक

मंसूरचक में गिट्टी लदे ट्रक से मादक पदार्थ बरामद:825 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा

पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार

जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?

वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस मनाया गया

सैलून किंग जावेद हबीब पर क्या आरोप है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!