बिहार में घूसखोर इंजीनियर प्रणव पर शिकंजा…
1.59 करोड़ की संपत्ति जब्त, पटना और दरभंगा में भी छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार तड़के भागलपुर में विद्युत विभाग के सिविल इंजीनियर प्रणव कुमार के मकान पर छापेमारी की. प्रणव पर 1 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है.
पटना से आई EOU की 12 सदस्यीय टीम ने विशेष निगरानी इकाई (SVU) द्वारा जारी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई में बिहार के DSP स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में भागलपुर, दरभंगा और पटना में प्रणव के आवासीय और कार्यालय ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई.बुधवार की सुबह करीब 5 बजे EOU की टीम ने भागलपुर में प्रणव के आवास पर तलाशी अभियान चलाया.
जहां जांच में जमीन, फ्लैट और वाहनों सहित कई संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए, जो उनकी आय से कहीं अधिक हैं. EOU के एक अधिकारी ने बताया कि प्रणव पर टेंडर और सरकारी परियोजनाओं में अनियमितता के जरिए धन अर्जित करने की आशंका थी. उनके परिवार के नाम पर भी कई संपत्तियां दर्ज पाई गईं हैं. EOU ने प्रणव के दरभंगा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय से महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड जब्त कर लिए. पटना में उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई.
जानकारी अनुसार, प्रणव पिछले दो साल से SVU की निगरानी में थे. जहां टेंडर घोटाले और रिश्वत की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं, DSP रैंक के अधिकारी इस ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं, और जांच में और बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति,इस छापेमारी से भागलपुर और दरभंगा में हड़कंप मच गया. EOU की यह कार्रवाई बिहार सरकार की भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है.
हाल ही में समस्तीपुर के एक अधीक्षण अभियंता पर भी 2.74 करोड़ की अवैध संपत्ति का केस दर्ज हुआ था. प्रणव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उनकी संपत्ति का मूल्यांकन पूरा होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि EOU का यह अभियान भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सख्त चेतावनी है.
यह भी पढ़े
मंसूरचक में गिट्टी लदे ट्रक से मादक पदार्थ बरामद:825 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा
पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?
वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस मनाया गया
सैलून किंग जावेद हबीब पर क्या आरोप है?
जातीय रैलियों पर रोक के बाद कांग्रेस ने नया तरीका अपनाया,क्यों?