आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा

आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा

SSP पटना बोले- जमीन विवाद में कराई गई हत्या

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना के सटे मुन्ना चक रोड नंबर 17 में अज्ञात अपराधियों ने 10 सितंबर की रात प्रोपर्टी डीलर सह नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या की थी। बदमाशों से बचने के लिए उन्होंने बहुत कोशिश की। पास के एक रेस्टोरेंट में भी घुसे थे, लेकिन शूटर्स ने रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर उन्हें गोली मार दी। शूटर्स तब तक गोली मारते रहे, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

 

इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स की पहचान पुलिस ने कर ली थी। पुलिसिया दबिश के चलते राज्य से बाहर शूटर्स फरार हो गए थे। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल 2 शूटर्स समेत 5 अपराधियों को पकड़ लिया है। आज इस मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

 

जमीन संबंधी विवाद में हुई हत्या-

एसएसपी पटना पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, जमीन संबंधित विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था। 10 कट्ठा के प्लॉट को लेकर तारकेश्वर नाथ सिंह और स्वर्गीय कमला देवी के बेटों से विवाद हुआ था। इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी। मुख्य साजिशकर्ता कमला देवी के दामाद तारकेश्वर नाथ सिंह ने इसके लिए 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर सिर्फ 10000 रुपए दिए गए थे।

 

पटना सिटी के रहने वाले हैं शूटर, स्केच से हुई पहचान

शूटर पटना सिटी के मालसलामी इलाके के रहने वाले हैं। शूटर्स का नाम आकाश कुमार और अनिकेत कुमार है। इस मामले तारकेश्वर नाथ सिंह, रवि कुमार, आकाश कुमार, अनिकेत कुमार समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 2 देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और बाइक भी बरामद किए हैं। देर रात कई जगहों पर छापेमारी भी हुई है।

 

दोनों शूटर्स का स्केच तैयार कराया गया था। इसी स्केच के आधार पर दोनों की पहचान हुई। विवादित प्रॉपर्टी को खरीदते थे आला राय पुलिस जांच में 5 से अधिक विवाद सामने आए थे। पुलिस के लिए किसी एक विवाद को लोकेट कर पाना काफी कठिन था। लेकिन लोकल और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस को इस मामले में लीड मिली और अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक आला राय विवादित जमीन खरीदते थे, फिर उसे बल पूर्वक कब्जा करते थे।

यह भी पढ़े

जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?

वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस मनाया गया

सैलून किंग जावेद हबीब पर क्या आरोप है?

जातीय रैलियों पर रोक के बाद कांग्रेस ने नया तरीका अपनाया,क्यों?

हत्यारे सिरप को रोकने में ड्रग सिस्टम क्यों फ़ैल हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!